script2021 में यूथ ने लिया बड़ा फैसला, पूरा करके ही मानेंगे | new year 2021 resolution quotes for youth | Patrika News

2021 में यूथ ने लिया बड़ा फैसला, पूरा करके ही मानेंगे

locationजबलपुरPublished: Jan 01, 2021 03:20:56 pm

Submitted by:

Lalit kostha

2021 में यूथ ने लिया बड़ा फैसला, पूरा करके ही मानेंगे

new year celebration

new year celebration demo pic

जबलपुर। नया साल लोगों के लिए नई उम्मीदों से भरा हुआ होता है। नए सपनों को पूरा करने के लिए खासकर युवा वर्ग तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। कोरोना काल में ज्यादातर युवाओं की नौकरियां गई, वहीं कइयों को साल बेहतर नौकरी का इंतजार ही रह गया। ऐसे में आज नए साल में एक रेजोल्यूशन कॅरियर और टार्गेट अचीव करने का लें। ताकि नए साल में नई मेहनत कर अपने भविष्य की नई नींव तैयार कर सकें।

नए साल को लेकर काउंसलर ने बताया कि किस तरह बेहतर फ्यूचर के लिए जरूरी है रेजोल्यूशन
इस साल एक रेजोल्यूशन बेहतर कॅरियर और टार्गेट के नाम

रेजोल्यूशन लें, तो पूरा भी करें
काउंसलर प्रीति वाजपेयी का कहना है कि यदि यूथ कॅरियर से जुड़ा हुआ रेजोल्यूशन लेते हैं तो उसे पूरा भी जरूर करें। कई बार काउंसलिंग सेशन के दौरान यह देखने को मिलता है कि यंगस्टर्स एक सोच के साथ स्टडी कम्प्लीट करते हैं। साल के आखिर में उनका रुझान दूसरे विषयों की ओर हो जाता है। अंत में वे विषय से हटकर कॅरियर चुनते हैं, जिसमें वे विफल भी साबित होते हैं। इस स्थिति में नए साल में युवाओं को कॅरियर के जुड़ा हुआ रेजोल्यूशन जरूर लेना चाहिए।

इस तरह कुछ रेजोल्यूशन

विल पावर –
कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए खुद से हमेशा विल पावर को पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग रखने का प्रॉमिस करना होगा।
बेहतर अवसर –
कॅरियर के लिए बेहतर अवसर की तलाश में रहना होगा। वहीं अवसर मिलने पर ना छोडऩे का संकल्प लेना चाहिए।
प्लानिंग –
प्लानिंग रेजोल्यूशन बिजनेस सेटअप के दौरान बेस्ट रहता है, क्योंकि कौन सा काम कैसा प्रॉफिट देगा यह जरूरी होता है।
लक्ष्य का निर्धारण –
कॅरियर बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें, लेकिन कभी खुद पर प्रेशर न दें। बस खुद को वक्त देकर संकल्प पूरा करें।
वास्विकता की पहचान –
खुद की योग्यता और रुचि की पहचान करें। एक रेजोल्यूशन खुद की एक्चुअल कैपिसिटी को पहचानने का लेना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो