26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

नवजात ​बालिका को माता-पिता ने लावारिस छोड़ा, सीसीटीवी में कैद हुआ हृदय विदारक दृश्य

गढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके की घटना

Google source verification

जबलपुर, मासूम ने चंद रोज पहले ही जन्म लिया, लेकिन उसकी किलकारियाें ने माता-पिता को खुशी नहीं बल्की गम के आंसुओं में डुबो दिया। उसके बाद माता-पिता ने जो कदम उठाया, वह दिल दहाला देने वाला था। कंपकंपाती ठंड के बीच माता-पिता मासूम को लेकर गढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में पहुंचे, जहां उसे एक सूने घर के बाहर छोड़ा और वहां से भाग निकले। दंपत्ति की यह करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसने भी यह फुटेज देखे, वह मासूम के माता-पिता को कोसता नजर आया।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि एक चार से छह दिन पूर्व जन्मी एक मासूम बालिका को लेकर एक महिला और एक पुरुष गढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में पहुंचे। रात का वक्त था, ठंड के कारण लोग घरो में दुबके पड़े थे। सड़कों पर सन्नाटा था। तभी दोनों की नजर वहां रहने वाले अरविंद पटेल के घर के बाहर पहुंचे और वहां मासूम को जमीन पर लिटाया और भाग निकले। मासूम के बिलखने की आवाज सुनकर अरविंद पटेल और उसके परिजन जागे। बाहर निकले, तो देखा कि मासूम जमीन पर लेटी रो रही थी। यह देख उन्होंने तत्काल मासूम को उठाया और घर के भीतर ले गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। चाइल्ड लाइन को सूचना दी। जिसके बाद बालिका को उनके सुपुर्द किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका के परिजनोंको तलाश रही है।