8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन तलाक पर मौलानाओं की फजीहत, महिला को मारकर नहर में फेंका- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन 23 अगस्त 2017

जबलपुर न्यूज बुलेटिन 23 अगस्त 2017 

3 min read
Google source verification
news

hindi news bulletin 23 august 2017 in india

बलपुर। तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला एेतिहासिक है। केन्द्र सरकार को अब सख्त कानून बनाकर हम जैसी हजारों महिलाओं की जिंदगी और बर्बाद होने से
बचाना होगा। सुब्बाशाह में तीन बच्चों के साथ जिंदगी के झंझावतों का सामना करने को मजबूर रेशमा बानो ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एेतिहासिक बताते हुए पत्रिका से आपबीती साझा की। रेशमा बानो ने बताया कि वर्ष २००२ में उसका निकाह अब्दुल मसूद से हुआ था।
------------------------------------
महिलाओं से दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वहशी दरिंदे औरतों के साथ ऐसी हैवानियत कर रहे हैं कि दुष्कर्म के बाद प्राय: उनकी हत्या भी कर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब खमरिया के रिठौरी गांव के समीप एलपीआर नहर में एक महिला की लाश उतराती हुई मिली। शव को निकालकर देखा गया तो मृतका की पहचान भी हो गई। यह महिला बरेला की रहनेवाली थी। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
-----------------------

सरकारी संचार कंपनी बीएसएनएल जल्द ४-जी की सेवाएं लॉन्च करने जा रही है। वहीं ५-जी सेवाओं के लिए भी बेस तैयार करना शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर जमीनी स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तीन माह के अंदर जबलपुर में इस सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी बीएसएनएल का कवरेज एरिया शहर में करीब २५०० किलोमीटर है जो कि बढ़कर ३५०० किलोमीटर तक हो जाएगा। यानी गांव की गलियों में भी बेहतर सिंग्नल मिलेंगे। जिले में बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या १ लाख ९५ हजार के लगभग है।
---------------------
बारिश थमने व मौसम में नरमी-गरमी के बीच स्वाइनफ्लू के एच वन एन वन वायरस का हमला तेज हो गया है। गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से इलाज के लिए आए चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनके अलावा विक्टोरिया जिला अस्पताल की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी स्वाइनफ्लू पॉजिटिव आई है। राइट टाउन क्षेत्र निवासी उक्त डॉक्टर को जांच के बाद घर पर ही आइसोलेटेड रहने की सलाह दी गई है।
----------------------------
जबलपुर जोन अंतर्गत आने वाले कोचिंग डिपो में सुबह एक हादसा होते होते बचा। यहां एक बोगी पटरी से उतर गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि इसमें किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित इंजीनियरों से संपर्क किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोचिंग डिपो में जब एक बोगी को धुलाई के लिए लाया गया तो वह अचानक रिवर्स होते हुए बेपटरी हो गई।
--------------------
बच्चों को स्कूल पहुंचाने वाली स्कूल वैन के संचालकों ने सुबह से हुई यातायात पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। वैन संचालकों ने यातायात पुलिस द्वारा बेवजह परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए यातायात थाने में प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने नियमों के विरुद्ध संचालन की बात कहते हुए १०० से अधिक वैन को जब्त कर लिया। वैन संचालकों का कहना है कि गैस किट न होते हुए भी उनकी वैन पुलिस द्वारा जब्त की जा रही है।
---------------------
प्लास्टर ऑफ पेरिस यानि पीओपी की मूर्तियों से पर्यावरण की सेहत बिगडऩे से पहले ही संस्कारधानी के लोग जागरूक हो गए हैं। ऐसी मूर्तियों की बिक्री रोकने और पूजन में इनका उपयोग रोकने के लिए सामाजिक संगठनों ने कमर कस ली है। पत्रिका की मुहिम में शामिल होकर बुधवार को देवताल मेंं विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। सभी ने कहा ये धार्मिक कार्य है।
----------------------
परसाई ने आम आदमी का जीवन जिया और आम आदमी को जीवन के कष्ट भोगते देखा इसलिए उनकी रचनाओं में आम आदमी विविध रूपों में प्रकट होता है। कभी धोखा खाता, तो कभी धोखा देता हुआ। परसाई कभी किसी को छोड़ते नहीं। उसकी विसंगति को पकड़ते हैं और उसमें से ही तीखा व्यंग्य निकाल लाते। परसाई के चरित्र हमारे आस पास के हैं। हम आज भी उन्हें समाज में पहचान लेते हैं।
----------------------------------
रक्षा संपदा विभाग के द्वारा महर्षिं स्कूल के समीप बांग्ला नंबर 2 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमणकारियों को 10 दिन का समय दिया गया वह अगर जमीन खाली नहीं करते तो रक्षा संपदा विभाग के द्वारा मकानों को हटा दिया जाएगा. इन लोगों का 4 एकड़ भूमि पर कब्जा था। हाऊबाग बंगला के पास आर्मी पहले ही जमीन खाली करा चुकी है। जानकारी के अनुसार 29 से ज्यादा लोग अतिक्रमण करके बांग्ला एरिया में रह रहे हैं इन्हें नोटिस दिया गया था
-----------------------
चीनी सामान न सिर्फ देसी बाजारों में दस्तक दे रहे हैं बल्कि लोगों के स्वरोजगार को भी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं चीन की इसी नीति को बंद करने के उद्देश्य से लोगों ने चीनी सामान को बाय काट करने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान की एक झलक बुधवार को मदन महल चौराहे पर नजर आई। जबलपुर स्थित मदन महल चौराहे पर स्वदेशी अपनाओ को लेकर बैनर लगाया गया है। जो वहां से निकलने वाले राहगीरों को जागरुक बना रहा है।
-----------------------------







ये भी पढ़ें

image