17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थर्माकोल-प्लास्टिक डिस्पोजल से पाट रहे ग्वारीघाट

पॉलीथिन पर लगे प्रतिबंध का नहीं कोई असर

2 min read
Google source verification
No effect of restriction

No effect of restriction

जबलपुर. पवित्र क्षेत्र ग्वारीघाट में प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन और थर्माकोल के दोने-पत्तलों का विक्रय और उपयोग बेरोक-टोक हो रहा है। नर्मदा जयंती पर भंडारा आयोजन समितियों द्वारा थर्माकोल के दोने-पत्तलों में ही भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने दिनभर तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया, अब कोई झांकने भी नहीं पहुंच रहा है।

कुछ दिन की सख्ती
नर्मदा तटों पर पॉलीथिन व थर्माकोल के डिस्पोजल के उपयोग पर दो साल पहले प्रतिबंध लगाया गया था। जिला प्रशासन के आदेश का कुछ महीने सख्ती से पालन हुआ। ग्वारीघाट व तिलवाराघाट में पॉलीथिन व थर्माकोल के डिस्पोजल का विक्रय करने पर दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। आलम यह है कि कई महीनों से टीम यहां कारवाई के लिए नहीं पहुंची।

ग्वारीघाट में तट पर फिर होने लगे अतिक्रमण
नर्मदा तट ग्वारीघाट में रोजाना नए कब्जे हो रहे हैं। नर्मदा जयंती पर सिद्धघाट और उमाघाट से जो अतिक्रमण हटाए गए थे, उनका कब्जा फिर शुरू हो गया है। तट पर तखत रखकर दुकान सजाई जा रही हैं। ग्वारीघाट मुख्य तट, नाव घाट में पहले से ही बड़ी संख्या में तखत पर पूजन सामग्री की दुकानें लगीं हैं। अतिक्रमण पर अंकुश लगाने ठोस पहल नहीं हुई तो भीड़ उमडऩे पर व्यवस्था बनाना मुश्किल होगा। प्रशासन व नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है।

ये विकल्प
दुकानदार कपड़े की थैलियों में पूजन सामग्री दें
कागज के पैकेट का उपयोग हो
पत्तों से बने दोने-पत्तलों का हो उपयोग

यहां अनुकरणीय पहल
त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर और बाजनामठ में हो रहा कागज से बने पैकेट का उपयोग।

अतिक्रमण रोकने करना होगी पहल
चिन्हित दुकानदारों को पहचान पत्र जारी हों
तट में नीचे लगने वाली दुकानें शिफ्ट कराई जाएं
नए कब्जे रोकने स्थानीय पुलिस थाना को सक्रिय किया जाए।

नर्मदा तटों पर पॉलीथिन व थर्माकोल के डिस्पोजल का विक्रय और उपयोग न हो, इसके लिए सम्बंधित विभागों की संयुक्त टीम को निर्देशत देकर दुकानों की जांच कराई जाएगी। विक्रय या उपयोग होते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
महेशचंद्र चौधरी, कलेक्टर

नगरीय निकाय की जिम्मेदारी है कि नर्मदा तटों की दुकानों की जांच कराई जाए। पॉलीथिन या थर्माकोल के डिस्पोजल का उपयोग करने व बेचने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई होनी चाहिए।
एसएन द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

ये भी पढ़ें

image