15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

passport बनवाने वालों को रहत नहीं, अब भी लगाने पड़ रहे भोपाल के चक्कर

तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल जाना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Passport

Passport

passport : पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या बढ़ने पर पर मुख्य डाकघर स्थित पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में प्रतिदिन मिलने वाले अप्वॉइंटमेंट की संख्या 80 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग सामान्य प्रक्रिया के तहत शहर में ही पासपोर्ट बनवा सकें। तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल जाना पड़ रहा है।

cancer alert : जबलपुर की 900 महिलाओं को Ovarian cancer, खतरनाक हुआ बच्चादानी का कैंसर

JOBS : इसलिए भी बढ़ रही संख्या

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। शहर की शैक्षणिक संस्थाओं से हाल ही में कई छात्र छात्राओं ने स्नातक-स्नातकोत्तर समेत अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी की है। कई लोगों को विदेश में जॉब मिला है। इसलिए वे भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

post office : 18 मार्च तक स्लॉट खाली नहीं

जानकारी के अनुसार वर्किंग डे में विभिन्न टाइम स्लॉट में मुख्य डाकघर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाते हैं। पीओपीएसके में दस्तावजों का वेरीफकेशन करने के साथ तस्वीर खींचने और बायोमेट्रिक डिवाइस पर फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं। पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के अनुसार अभी 18 मार्च तक एक भी स्लॉट खाली नहीं है।

सामान्य के लिए सुविधा

POPSK : सामान्य प्रक्रिया के तहत पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए पीओपीएसके कारगर है। तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लोगों कहा कि ने इंदौर की तर्ज पर जबलपुर पीओपीएसके में तत्काल पासपोर्ट बनाए जाने चाहिए।