25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#NoteVapsi मप्र के इस शहर में बढ़ गई बिस्किट व सिल्ली की मांग

#NoteVapsi मप्र के इस शहर में बढ़ गई बिस्किट व सिल्ली की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
2000_notes.png

बंद गुलाबी नोट का बाजार में चलन बढ़ा

जबलपुर . शहर में दो हजार रुपए के नोटों को बदलने में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। जिन लोगों के पास दो हजार रुपए के नोटों की संख्या अधिक है, वे इनका गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि अचानक से सोने की मांग बढ़ गई है। जानकारों की माने तो 15 से 20 प्रतिशत सोने की मांग ज्यादा है।

सक्रिय हुए बिचौलिए, अलर्ट मोड पर पुलिस
गोल्ड में दो हजार के नोट का ज्यादा निवेश

नोटबंदी जैसा तरीका

दरअसल, नोटबंदी के दौरान 2016 में कमीशन का बड़ा खेल चला था। जब नोट बदलवाने के लिए बिचौलिए इस काम में लगे थे। उन्हें यह फिर अवसर की तरह लग रहा है। इसलिए सक्रिय हो गए हैं। उधर, बाजार में दो हजार के नोट लेने पर अधिकतर व्यापारी कतरा रहे हैं।

30 सितंबर तक जमा करना है

दो हजार रुपए के नोटों को 30 सितम्बर तक बैंक में जमा करना है। नोट वापसी की घोषणा अचानक होने से बडे़ कारोबारियों व दूसरे लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। रिजर्व बैंक ने नोट जमा करने की सीमा तय कर दी है। इसलिए लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि वे किस तरह से नोट बैंक तक पहुंचाएं। फिलहाल 20-22 करोड़ प्रतिदिन आ रहे हैं।

ले रहे अतिरिक्त चार्ज
सोना खरीदी के लिए लोग अतिरिक्त चार्ज देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जो प्रति तोला मार्केट भाव से ज्यादा है। हालांकि सराफा से जुडे़ लोग इससे इनकार कर रहे हैं और शादी की खरीदारी बता रहे हैं।

नोट बदलने के नाम पर कमीशन मांगने वालों का पता लगाया जा रहा है। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

संजय अग्रवाल, एएसपी