28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रेलवे स्टेशन के ऊपर बनेगा हेलीपैड, मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

मॉल और फाइव स्टार होटल सहित प्रदेश का ये रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है वर्ल्ड क्लास

2 min read
Google source verification
patrika_mp_jabalpur_railway_station.jpg

जबलपुर. पूरे देश में मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station bhopal) की चर्चा वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में की जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि रानी कमलापति स्टेशन से और ज्यादा सुविधाओं वाला स्टेशन प्रदेश के जबलपुर में बनने जा रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन (jabalpur railway station) का रीडेवलपमेंट होने के बाद स्टेशन पर ही हेलीपैड जैसी कई बड़ी सुविधाए मिलेंगी।

अब प्रदेश का दूसरे रेलवे स्टेशन जबलपुर को भी विश्‍वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस स्टेशन पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल,पांच सितारा होटल, स्वीमिंग पुल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेशन को पीपीपी आधार पर विकसित नहीं किया जा रहा है। इसका पूरा खर्चरेलवे ही उठाएगा। पीपीपी यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप और निजी कंपनी को स्टेशन लीज पर देने की जगह रेलवे खुद ही इसे रीडवलप कर रहा है। जबलपुर रेल मंडल के दो स्टेशनों जबलपुर और सतना रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

स्टेशन पर यात्रियों को शॉपिंग मॉल, पांच सितारा होटल, स्वीमिंग पुल और रेस्टोरेंट जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन (Satna railway station) को भी विश्वस्तरीय बनाने के सिलेक्ट किया गया है। प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में रीडवलप किया गया है और इसका लोकार्पण करने देश के पीएम नरेंद्र मोदी आए थे।

जबलपुर स्टेशन पर रिडवलपमेंट करके आने वाले दशकों तक की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने, आने-जाने के लिए आधुनिक अंडर ग्राउंड-वे और फुटओवर ब्रिज और सभी सुविधाओं को ऑटोमैटिक मोड पर जवलप किया जाएगा। स्टेशन के दोनों निर्गम मार्गों पर मुख्य इमारत को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में बदला जाएगा। इनमें ही पांच सितारा होटल, मल्टी लेवल पार्किंग, शॉपिंग मॉल,और मल्टीप्लेक्स जैसी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर एक हेलीपेड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।