जबलपुर

अग्निवीर भर्ती में नया नियम, अब मेरिट के आधार पर होगा ‘फिजिकल टेस्ट’

MP News: आवेदक को चार भर्ती कार्यालय जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और मऊ में होने वाली आगामी भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट देने का मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: सेना में अग्निवीर बनने के लिए जून और जुलाई में हुई सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीइई) का परिणाम जारी होने वाला है। इस बार नई व्यवस्था के तहत सेना भर्ती कार्यालय मध्य प्रदेश की मेरिट लिस्ट बनाएगा। उसी आधार पर आवेदक को चार भर्ती कार्यालय जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और मऊ में होने वाली आगामी भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट देने का मौका मिलेगा।

इसकी शुरुआत 4 अगस्त को ग्वालियर रैली से होगी। इससे उन्हें ज्यादा इंताजार नहीं करना होगा। अभी तक जिस भर्ती कार्यालय में लिखित परीक्षा होती थी, वहीं पर फिजीकल टेस्ट देना होता था। अब पूरे प्रदेश की मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

यात्रियों को जल्द मिलेगी सौगात, इन 5 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी ‘भोपाल मेट्रो’

वेबसाइट पर सूची

सेना भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर के अंतर्गत 15 जिलों के पुरुष और महिला उमीदवारों ने अग्निवीर पुरुष (सभी श्रेणियां) और महिला (सेना पुलिस) के लिए सीईई दी थी। यह 30 जून से 10 जुलाई तक चली। इसके लिए जबलपुर के अलावा सतना और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 10 हजार 400 उमीदवारों ने आवेदन दिया था। 73 प्रतिशत यानी 13 हजार 400 उमीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनके परिणाम तैयार हो गए हैं। भर्ती कार्यालय के अनुसार परिणाम की जानकारी सेना की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ईमेल पर भी जानकारी भेजी जाएगी।

नई व्यवस्था के तहत जबलपुर भर्ती कार्यालय के अंतर्गत अनूपपुर, बालाघाट, जबलपुर, डिंडौरी, कटनी, मंडला, मऊगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले से उम्मीवार शामिल हुए थे। फिजीकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होगा, उसके बाद फाइनल मैरिट लिस्ट बनेगी।

ये भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ‘डॉक्टरों’ को जारी करेगा नोटिस, डिप्टी CM ने दिए निर्देश

Published on:
23 Jul 2025 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर