जबलपुर. सुसाइड प्वाइंट के रूप में प्रसिद्ध हो चुके तिलवारा ब्रिज से नर्मदा में छलांग लगाना आसान नहीं रहेगा। यहां दोनों ओर ऊंची जाली लगाने का काम शुरू हो गया है। सांसद राकेश सिंह ने जाली लगाने के काम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी, एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक सुमेश बांझल आदि मौजूद रहे। तिलवारा पुल पर से हर साल कई लोग नर्मदा में कूदकर जान दे देते हैं। इस साल भी लगातार पुल पर से कूदने की घटनाएं हो रही थीं। पिछले माह भी तीन लोग नदी में कूद गए थे। लगातार हो रही घटनाओं के चलते कलेक्टर चौधरी ने पुल पर जाली लगाने के निर्देश दिए थे। यह जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमााार्ग प्राधिकरण को सौंपी गई थी।