scriptअब यहां के घायल, गम्भीर पशुओं का मौके पर ही इलाज | Now on-the-spot treatment of injured, serious animals here | Patrika News

अब यहां के घायल, गम्भीर पशुओं का मौके पर ही इलाज

locationजबलपुरPublished: Mar 05, 2021 09:37:51 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी एनिमल एम्बुलेंस करेगी मदद, लम्बे समय से थी दरकार

hi-tech ambulance

hi-tech ambulance

 

जबलपुर। घायल अथवा गम्भीर बीमार पशुओं का अब मौके पर ही इलाज सम्भव हो सकेगा। गम्भीर परिस्थितियों में अत्याधुनिक एम्बुलेम्स पशुओं के पास तक पहुंचेगी। मौके पर ही चिकित्सकों की टीम पशुओं का प्राथमिक उपचार करेगी। पशु चिकित्सा विभाग ने वेटरनरी पशुचिकित्सा महाविद्यालय को सुपर स्पेशलिटी एनिमल एम्बुलेंस प्रदान की है। लम्बे समय से एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी। इस सुपर स्पेशलिटी एनिमल एम्बुलेंस में कई आवश्यक सुविधाओं को जोड़ा गया है। मिनी ऑपरेशन टेबिल, अल्ट्रासोनिक मशीन, उपकरणों के लिए रैकस, अलमारी आदि मौजूद हैं। कुछ अन्य सुविधाएं विवि प्रशासन अपनी आवश्यकता अनुसार इसमें जोड़ेगा। पशुचिकित्सक और वैज्ञानिक विभिन्न जिले, गांवों में पहुंचकर पशुओं का उपचार कर सकेंगे। पशु शल्य चिकित्सा, प्रसूति विज्ञान, पशु विकृति विज्ञान, पशु सूक्ष्मजीवी विज्ञान आदि विभाग इसका उपयोग कर सकेंगे।

सुपर स्पेशलिटी एनीमल एम्बूलेंस का उद्घाटन कुलपति डॉ. एसपी तिवारी ने किया। इस मौके पर डीन फैकल्टी डॉ. आरपीएस बघेल, डॉ. मधुस्वामी, डॉ. अपरा शाही, सहायक कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, डीन डॉ. आरके शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. सत्यनिधि शुक्ला, डॉ. एके गौर, डॉ. जीदास, डॉ. नितिन बजाज, डॉ. कविता राय, आदि उपस्थित थे। वेटरनरी विवि के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी एम्बुलेंस की लम्बे समय से हमें दरकार थी। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। विभिन्न प्रजातियों के पशुओं के रोगों के निदान एवं उपचार में बड़ी राहत उपलब्ध हो सकेगी। दूरस्थ गांवों में पहुंचकर भी उपचार शिविर भी अब और बेहतर तरीके के साथ आयोजित कर सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो