
जबलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर अब अतिथि शिक्षकों की भी तैनाती की जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब अतिथि शिक्षकों का भी जिले में सहयोग लिया जाएगा। इन्हें पुलिस विभाग द्वारा ' स्पेशल पुलिस ऑफीसर ' अर्थात एसपीओ बनाया जाएगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग से व्यवस्थाओं के लिए सहयोग मांगा गया है। जिले में में बड़ी संख्या में स्कूलों में अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं। इनकी संख्या करीब 1800 के लगभग बताई जाती है। कई शिक्षक बाहर है और तैनाती को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं। गौरतलब है इसके पूर्व तक इस तरह के किसी भी कार्य में इनकी तैनाती नही की जाती थी।
स्कूलों में अवकाश, शिक्षक थे फ्री
शिक्षा विभाग में पहले से ही बड़ी संख्या में चुनाव कार्य में शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया निर्वाचन विभाग द्वारा की गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की मांग पर नियमित शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर विभाग द्वारा हाथ खड़े कर दिए। स्कूलों में अवकाश के कारण अतिथि शिक्षकों के फ्री होने की बात सामने आई। पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। अब इनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, पदस्थापना आदि की जानकारी स्कूलों से जुटाकर पुलिस प्रशासन को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
यहां फोन आते ही बनी नाराजगी
जानकारों के अनुसर इसे लेकर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी भी बनी है। संकुल प्राचार्यों द्वारा फोन कर मोबाइल नंबर, पता आदि को अपडेट कर जब अतिथि शिक्षकों से जानकारी मांगी गई तो उन्हें इस बात का पता चला। लेकिन इनकी तैनाती, भूमिका, कार्य आदि को लेकर वे भी स्पष्ट नहीं बता सके। कई अतिथि शिक्षकों ने तैनाती को लेकर हाथ तक खड़े कर दिए और शहर से बाहर होने और बीमारी की बात तक कहकर नाम न भेजने के लिए कहा। चर्चा है कि विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक को ऐसे नामों की लंबी फेहरिश्त की पहली किश्त भेज दी गई है। दूसरी की भी तैयारी में जुटा है।
Published on:
29 Mar 2024 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
