
NSCBMC
जबलपुर. जिले के लिए यह दिन बेहद खुशनुमा हो गया। अब जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगो को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। अब नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC) के सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकार ने अस्पताल को लाइसेंस जारी कर दिया है।
बता दें कि जबलपुर और आसपास के इलाकों के किडनी रोगियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके लिए उन्हें मुंबई, दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर रुख करना पड़ता रहा। लेकिन अब सरकार ने सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल को रिट्रवल व ट्रांसप्लांट का लाइसेंस जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को अब कम से कम किडनी रोग के इलाज के लिए कहीं भटकना नहीं होगा।
सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट के लाइसेंस के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सरकार के निर्देश पर गुरुवार को ही स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर ट्रांसप्लांट से संबंधित व्यवस्थाओं और संसाधनों की जानकारी ली थी। सारे इंतजाम संतोषप्रद मिलने के बाद उन्होंने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। इसके बाद रात तक किडनी ट्रांसप्लांट का लाइसेंस मिलने की खुशखबरी मिली।
अब सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल किडनी ट्रांसप्लांट का केंद्र होगा। वर्तमान में किसी भी अस्पताल के पास किडनी ट्रांसप्लांट का लाइसेंस नहीं था। जानकारी के मुताबिक 2017 में सिटी हॉस्पिटल में किडनी रिट्रीवल जरूर हुआ था, लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए भोपाल जाना पड़ा था मरीज को। लेकिन अब सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। अब सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में ये सुविधा शुरू होने जा रही है। अच्छी बात ये भी है कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को भी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट की सुविदा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।
किडनी ट्रांसप्लांट का लाइसेंस मिलने के साथ ही करोड़ों रुपए से तैयार किए गए सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में बड़ी सुविधा की शुरुआत हो रही है। लाइसेंस के लिए हॉस्पिटल में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार काम कर रही थी। टीम ने मरीजों के किडनी ट्रांसप्लांट संबंधी जांच की व्यवस्था, ऑपरेशन थिएटर, डॉयलिसिस सहित अन्य संसाधनों को बेहतर बनाया।
"विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों के किडनी-लीवर का बेहतर इलाज कर रही है। आधुनिक दूरबीन पद्धति से सफल सर्जरी की जा रही है। अब किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के पीड़ित मरीजों को ट्रांसप्लांट कराने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।"-डॉ. प्रदीप कसार,डीन मेडिकल कॉलेज
Published on:
20 Aug 2021 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
