27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज स्टूडेंट्स की पसंद बना एनएसएस, जानें क्या होते हैं फायदे…

कॉलेज स्टूडेंट्स की पसंद बना एनएसएस, जानें क्या होते हैं फायदे...

2 min read
Google source verification
college student

college student

जबलपुर. सामाजिक सरोकार में आगे रहती है एनएसएस। सिर्फ सामाजिक सेवा के साथ, शिक्षा से जोडऩा इसी मूलभूत सिद्धांत के साथ एनएसएस काम कर रहा है। गांवों की तस्वीर बदलनी हो या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना हो। हर काम में बेमिसाल भूमिका निभाने का काम एनएसएस के द्वारा ही हो रहा है। इस बार एनएसएस स्वर्ण जयंती समारोह सेलिब्रेट कर रहा है।

बदल रहे हैं गांव की तस्वीर
एनएसएस एक तरह से गांव और शहर के बीच सेतू निर्माण का काम कर रहा है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम ने बताया कि भारत सरकार के समर स्वच्छता अभियान से जुड़कर गावों की तस्वीर बदली गई है। गांवों को गोद लेने के पहले वहां पर मूलभूत चीजों कमी पर गौर किया जाता है, ताकि गांवों की तस्वीर को स्मार्ट विलेज में बदला जा सके।

लगातार जुड़ रहे हैं लोग
एनएसएस से लगातार छात्र जुड़ रहे हैंं। कॉलेज के समय से ही सेवाकार्यों से जुडऩे के लिए कई स्टूडेंट्स एनएसएस को सलेक्ट कर रहे हैं। एनएसएस के जिला संगठक डॉ. आनंद सिंह राणा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 8,500 वॉलेन्टियर्स रजिस्टर्ड हैं।

रचनात्मक गतिशीलता के लिए करता प्रेरित
डॉ. वंदना दुबे बताती हैं कि एनएसएस का प्रतीक चिंह कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के चक्र से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस चक्र में प्रहरों को दर्शाने वाली आठ तीलियां हैं, जो इसके स्वयंसेवकों को आठों प्रहर निरंतर रचनात्मक गतिशीलता के लिए प्रेरित करती है। प्रतीक चिंह में रंगों का प्रयोग भी किया गया है, ये मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपना विशेष महत्व रखते हैं।

उपलब्धियों पर एक नजर
- 2016-2017, 2017-18, 2018-19 में राजपथ पर परेड में एनएसएस वॉलेन्टियर्स जबलपुर से।
- अधिक विदेश जाने में जबलपुर अव्वल।
- निशुल्क कैम्प में जबलपुर की सहभागिता अधिक
- इंडिया गांधी अवॉर्ड प्राप्त।

शासन की योजनाओं में आगे
- साक्षरता अभियान
- मतदान जागरूकता
- पौधरोपण
- पल्स पोलियो
- आपदा प्रबंधन
- स्वच्छता अभियान
- ब्लड डोनेशन
- एड्स जागरूकता अभियान
- डिजिटल बैंकिंग एजुकेटर
- राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता