scriptMP के इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार | Number of corona infected in Jabalpur MP crosses 20 thousand | Patrika News

MP के इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

locationजबलपुरPublished: Apr 05, 2021 11:13:31 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-273 की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

जबलपुर. जिले में कोरोना का कहर लगातार तेज होता जा रहा है। आलम यह कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि 273 की मौत हो चुकी है। संक्रमण की रफ्तार के मद्देनजर प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में 30 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिले में रविवार देर शाम 1917 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 236 लोग संक्रमित निकले। इस तरह अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हजार 25 हो गई है। वहीं 155 लोग स्वस्थ्य हुए। कोरोना को अब तक 18 हजार 233 लोग हरा चुके हैं। प्रशासन के आंकड़ों में एक मौत सहित कुल संख्या 273 हो गई है। पांच संक्रमितों का चौहानी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। हालांकि प्रशासन के आंकड़े में सिर्फ एक मौत ही दर्ज है। वैसे आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन रोज मौत के आंकड़े छिपा रहा है।
पांच दिन में इस तरह एक हजार का आंकड़ा पार

तारीख- केस- स्वस्थ- एक्टिव केस- रिकवरी रेट
31 मार्च- 170- 119- 1283- 91.91 प्रतिशत
01 अप्रैल- 185- 138- 1328- 91.75 प्रतिशत
02 अप्रैल- 205- 122- 1409- 91.41 प्रतिशत
03 अप्रैल- 224- 193- 1439- 91.35 प्रतिशत
04 अप्रैल- 236- 155- 1519- 91.05 प्रतिशत
सितंबर 2020 के बाद पहली बार पांच दिन में एक हजार से अधिक मिले संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण के एक साल पूरे हो चुके हैं। पहली लहर में जिस तरह सितंबर 2020 में संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़े थे। कुछ इसी तरह के हालात अप्रैल में भी बन रहे हैं। महज पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार से 20 हजार काे पार कर गया। यही रफ्तार रही तो सितंबर 2020 में आए कुल 5791 संक्रमितों के आंकड़ों को अप्रैल में काफी पीछे छोड़ देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो