16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगा हुआ तेल का तड़का

जबलपुर में भी खाद्य तेलों की कीमतों में भारी इजाफा, , पेट्रोल-डीजल के दाम भी उछले

2 min read
Google source verification
Humans used oil palms as far back as 5,000 years

Humans used oil palms as far back as 5,000 years

जबलपुर। गाड़ी में महंगा ईंधन भरवाने से परेशान व्यक्ति को अब रसोई के लिए भी ज्यादा कीमत पर खाद्य तेल खरीदना पड़ रहा है। बीते कुछ समय से खाद्य तेलों की कीमतें तेज हो गई हैं। उनमें 5 से 20 रुपए लीटर तक का इजाफा हो गया है। तेजी के साथ ही तेल बनाने की प्रक्रिया में निकलने वाले वेस्ट के उपयोग में कमी इसकी वजह माना जा रहा है। चाहे सोयाबीन का तेल हो या मूंगफली या फिर ठंड में ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सरसो तेल किसी में राहत नहीं है। जबलपुर में भी सभी के दाम लगातार बढ़ें हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इनमें गिरावट आएगी, लेकिन इसके लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। तेल व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोयाबीन तेल कुछ समय पूर्व 100 से 105 रुपए लीटर था, वह बढ़कर 115 रुपए लीटर हो गया है। इसकी खपत सबसे ज्यादा होती है। सोयाबीन के अलावा सरसो तेल अभी तक करीब 105 से 110 रुपए लीटर था, उसमें करीब 20 रुपए का इजाफा हो गया है। अब वह 130 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मंूगफली के तेल की कीमत भी बढ़ चुकी है। पहले यह 135 से 140 रुपए लीटर बिक रहा था, अब एक लीटर के लिए लोगों को 150 रुपए से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि अब नई सरसों और मूंगफली आ रही है तो इससे कीमत कुछ घटेगी। लेकिन अभी तो यह महंगे हैं।

यह है स्थिति
तेल--पहले--अब
सोयाबीन 105-110 110-115
मंूगफली 130-140 150-155
सरसों 105-110 125-130
नोट : तेल की कीमत रुपए प्रति लीटर में

पेट्रोल मंहगा, डीजल में भी तेजी
पेट्रोल और डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल 91.26 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 81.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दिसंबर की शुरुआत से इनकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।