27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता मंगेशकर और मो. रफी के नगमों पर आज झूमेगा ये शहर, किशोर के नगमे भी कर देंगे मंत्रमुग्ध

लता मंगेशकर और मो. रफी के नगमों पर आज झूमेगा ये शहर, किशोर के नगमे भी कर देंगे मंत्रमुग्ध

2 min read
Google source verification
old hindi bollywood songs free download mp3

old hindi bollywood songs free download mp3

जबलपुर। शहर एक बार फिर गवाह बनेगा संगीत के सुरीले सफर का। सदाबहार गीतों और सुरों की महफिल एक बार फिर संस्कारधानी के श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। संगीता का जादू छाएगा, तो 60टीज के दशक के साथ 70 और 80 के दशक के तराने में मन को भाव विभोर कर देंगे।
संगीत के सफर का सुरीला आगाज मानस में शाम 7 बजे से होगा। मुख्य अतिथि महापौर स्वाति गोडबोले एवं अध्यक्षता कलेक्टर छवि भारद्वाज द्वारा की जाएगी। इस सफर में किशोर और मो. रफी के गीतों की महफिल भी सजेगी, वहीं लता और आशा के गीतों का कारवां भी छाएगा। पत्रिका के तत्वावधान में मानस भवन में शाम रविवार शाम ७ बजे से यादें-याद न जाए बीते दिनों की... कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पहले आइए पहले विराजिए के आधार पर प्रवेश पास दिखाने पर ही दिया जाएगा।

about- मानस भवन में शाम ७ बजे से पत्रिका का यादें होगा कार्यक्रम, आज चलेगा संगीत का जादू, बीती यादों के सफर में डूबेगा शहर

लोकप्रिय गायक देंगे प्रस्तुति
कार्यक्रम में किशोर कुमार फेम अनिल श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगे। के फॉर किशोर के टाइटल से मशहूर अनिल पिछले यादें कार्यक्रम में भी प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत चुके हैं। इसके साथ ही लता और आशा की आवाज के लिए भी मशहूर सिंगर्स द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए कई चुनिंदा गानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है, जो संस्कारधानीवासियों को संगीत की एक अलग ही दुनिया में ले जाने का काम करेगा।

सदाबहार गीत छूएंगे दिल
कार्यक्रम में इस बार मो. रफी, लता मंगेश्कर, आशा भोंसले और किशोर कुमार के साथ इस बार सुरेश वाडेकर के गीत भी सुनाई देंगे। इसके चलते सुरेश वाडेकर के सुपरहिट्स गानों को सूचीबद्ध किया गया है, जो गायक कलाकारों द्वारा शहर के श्रोताओं के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

लगातार रिहर्सल
कार्यक्रम में सुरीले गीतों के बीच मधुर संगीत पर संगत सरगम ऑर्केस्ट्रा के साथ होगी। एेसे में रविवार को होने वाले आयोजन के लिए राजेश पिल्लै के निर्देशन में लगातार गीतों की रिहर्सल की। इसके लिए दर्द भरे नगमों के साथ प्यार भरे गीत और सपनों से जुड़े गीतों की प्रस्तुति खास होगी।

खत्म हुई इंतजार की घडि़यां
संस्कारधानीवासियों को पत्रिका यादें प्रोग्राम का सबसे ज्यादा इंतजार होता है। एेसे में रविवार को होने वाले आयोजन के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। उनका कहना था कि शहर में कई तरह के म्यूजिकल नाइट होती हैं, लेकिन पत्रिका के यादें कार्यक्रम का स्तर काफी अलग है। इसमें आने वाले गायक हूबहू उसी आवाज का अहसास दिलाते हैं, जो कि उन्हें पुराने दौर के सिंगर द्वारा सुनाई दिया करती थी।

ये भी पढ़ें

image