13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

old lady murder चोर ने वृद्धा का सिर दीवार में दे मारा, खून की पिचकारी छोडकऱ हो गई मौत

चोर ने वृद्धा का सिर दीवार में दे मारा, खून की पिचकारी छोडकऱ हो गई मौत  

2 min read
Google source verification
dilari_murder.jpg

old lady murder

जबलपुर/ 27 नवम्बर को सुबह 8 बजे ग्राम घुन्सौर मे 70 वर्षिय महिला गौरा बाई गौड़ की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस को गौरा बाई घर की परछी में दरवाजे के सामने मृत अवस्था मे पडी हुई मिली। ग्राम घुन्सौर कोटवार के बेटे भीकम दाहिया उम्र 35 वर्ष ने बताया कि रात लगभग 12 -30 बजे गॉव की गौरा बाई के साथ गॉव का हरगोविंद लोधी, कल्लू काछी, उसके घर आये। गौरा बाई ने बताया कि कुछ देर पहले मै घर पर पलंग मे सोई थी तभी एक ठिगने कद का लड़का जो मुंह मे कपड़ा बांधे था आया और मुंह मे मारा तथा दीवाल कूद कर भाग गया। गौरा बाई के उपरी होठ से खून निकल रहा था, जिससे कहा कि पुलिस को बुलाता हूॅ। तो गौरा बाई कहने लगी सुबह देखेंगे, फिर गौरा बाई को लेकर उसके घर छोडने हरगोविंद, कल्लू चले गये। सुबह 7 बजे गॉव की सावित्री बाई , तुलसा बाई, घूमने निकली थी जिन्होंने देखा कि गौरा बाई अपने घर के सामने दरवाजे के पास पडी हांप रही थी, मुंह से फसुकर निकल रहा था, सांसें चल रही थी, सावित्री एवं तुलसा बाई के द्वारा बताने पर उसने तुंरंत जाकर देखा तो गौरा बाई की मृत्यु हो चुकी थी, किसी अज्ञात लडके ने गौरा बाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया है।

ग्राम घुन्सौर मे हुई वृद्ध महिला की अंधी हत्या का खुलासा , घटना स्थल पर मिले टाविल से पकडा गया हत्यारा
थाना शहपुरा अपराध क्रमांक 422/19 धारा 302 भा.द.वि.
नाम मृतिका- गौरा बाई गौड़ उम्र 70 वर्ष निवासी घुन्सौर
नाम गिरफ्तार आरोपी- मनोज पटेल पिता शिवप्रसाद पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर

26 नवम्बर की रात को गुडडू बर्मन के घर में हो रही साप्ताहिक रामायण में मनोज पटेल ो उसके साथी पहुंचे, रात लगभग 12 बजे रामायण बंद होने पर दोने मोटर सायकिल से अपने अपने घर चले गये। मनोज पटेल अपने घर कुछ देर रूकने के बाद चोरी करने के इरादे से गौरा बाई के यहॉ पहुंचा। गौरा बाई जाग गयी, और मनोज को पहचान ली, तथा मनोज को पकडने का प्रयास किया तो गौरा बाई को धक्का देकर मनोज भाग कर अपने घर पहुंचा। मनोज जो टाविल लपेटा था वह गौरा बाई के पास ही छूट गया, जो दिनॉक 27-11-19 की सुबह गौरा बाई की मृत्यु होने पर शव के पास ही मिला था,

टाविल मे खून के धब्बे पाये गये थे, टाविल के सम्बंध मे पतासाजी की गयी तो गॉव वालो ने घटना स्थल पर मिले उक्त टाविल को मनोज पटेल का होना बताया, मनोज पटेल को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो मनोज पटेल ने उक्त टाविल अपना होना स्वीकार किया, मनोज पटेल पिता शिवप्रसाद पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घुंसौर को जो कि ग्राम पंचायत का पंप हाउस चलाता है, हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।