पुलिस ने बताया कि झिन्ना मोहल्ला निवासी पांडुरंग गजभिये (70) गुरुवार सुबह लगभग पौने सात बजे घर से निकले थे। कुछ देर तक घर न लौटने पर बेटे अनिल ने तलाश शुरू की। वह हनुमानताल पहुंचा, तो उसके पिता की लाश तालाब में उतरा रही थी। उसने हनुमानताल पुलिस को सूचना दी। अनिल ने पुलिस को बताया कि पिता पांडुरंग दो साल से हमेशा कहते थे कि उनकी अब जीने की इच्छा नहीं है।