22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के दौरान अस्पताल में वृद्ध की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

-परिजनों का आरोप अस्पताल में समय से नहीं शुरू हुआ इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
वृद्ध की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

वृद्ध की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर. इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के चिकित्कों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा। आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों संग मारपीट भी की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर किया शांत। साथ ही परिजनों के आरोप की जांच भी शुरू।

बताया जाता है कि कांचघर निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा (63 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर परिजन शनिवार की शाम लगभग सवा पांच बजे उन्हें भवंरताल गार्डन के पास स्थित मार्बल सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने कुछ देर इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल लेकर पहुंचे, तो आधे घंटे तक इलाज शुरू ही नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई।

उधर अस्पताल प्रशासन ने ओमती पुलिस को बताया कि शनिवार को कांचघर निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। जब स्वजन को बताया, तो वह नाराज हो गए और विवाद करते हुए अस्पताल कर्मचारी गनपत प्रजापति के साथ मारपीट की। गनपत के सिर में गंभीर चोटें आई है। मामले की शिकायत पर ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।