
old man married 30 year old girl in india
जबलपुर. सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच के तत्वावधान में रविवार को राइट टाउन, होम साइंस कॉलेज में आयोजित विधुर, विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन में अनुठे नजारे दिखे। कई बुजुर्गों ने भी मंच से परिचय दिया। प्रदेश सहित अन्य राज्यों के सात सौ पुरुष-महिलाओं ने खुले मंच से जीवन साथी की तलाश की। कोई छोटे बच्चों के साथ मंच पर पहुंचा तो कोई विवाहित बेटी अपने पिता के जीवन संगिनी की तलाश में पहुंची। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के लिए जीवन साथी की तलाश में पहुंचे। जो मंच पर जाने से झिझक रहे थे, रिश्तेदारों ने उनका हौसला बढ़ाया। कई उम्र दराज अविवाहित लोगों ने भी परिचय दिया।
मंच के संस्थापक उमाशंकर अवस्थी ने बताया कि 80 विधवा और 138 तलाकशुदा महिलाएं परिचय सम्मेलन में आईं, जबकि पुरुषों की संख्या अधिक थी। सासंद राकेश सिंह ने कहा कि ब्राह्मण मंच ने सराहनीय आयोजन किया है। एेसे आयोजन सभी समाजों में होने चाहिए। राज्यमंत्री शरद जैन, महापौर स्वाति गोडबोले, पिंकी मुद्गल शर्मा व शिखा शर्मा आयोजन में मौजूद थे।
about -
सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच का विधवा, विधुर, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन
61 की उम्र पार कर गए लोगों ने भी दिखाया जिंदगी की नई पारी शुरू करने का जज्बा
सात सौ महिला-पुरुषों ने मंच से की जीवन साथी की तलाश
विदेश में हैं बेटा-बेटी
सागर से आए डॉ. अशोक तिवारी ने बताया कि उनका बेटा कनाडा और बेटी पुणे में जॉब करते हैं। उनकी उम्र 61 वर्ष हो चुकी है। मासिक आय डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह है। अकेले रहते हैं, बेटे-बेटी ने शादी करने की सलाह दी है।
विधवा को प्राथमिकता
ग्वालियर से आए अविनाश भार्गव ने बताया कि उनकी उम्र ५४ वर्ष है। दुर्घटना के कारण एक पैर से दिव्यांग हो गए हैं। मासिक आय १५ हजार रुपए व अचल सम्पत्ति है। उन्होंने कहा कि विधवा से विवाह करना उनकी प्राथमिकता है।
लेडीज में स्टेटस सिम्बल बन रही ये खास चीज , बाजार में भारी डिमांड
Published on:
09 Apr 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
