13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतीश सनपाल का एक और कारनामा, गुमे हुए चेक से राशि हड़पने के प्रयास का मामला

सतीश सनपाल का एक और कारनामा, गुमे हुए चेक से राशि हड़पने के प्रयास का मामला

2 min read
Google source verification
IPL 'Satta'

bookie Satish Sanpal

जबलपुर. दुबई में बैठकर भारत समेत कई देशों में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले सतीश सनपाल, उसके करीबी गुर्गे नेपियर टाउन निवासी दिलीप खत्री, दिलीप के भाई विवेक, संजय खत्री और पिता मुरलीधर खत्री समेत पांच के खिलाफ बुधवार को मदन महल पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

सटोरिए सतीश, गुर्गे दिलीप उसके भाइयों, और पिता समेत पांच पर एफआइआर

रेलवे के रिटायर्डकर्मी मनिंदर कंधारी के परिवार को बंधक बनाकर दिलीप, विवेक, संजय, हरीश मनानी उर्फ विक्की व अंकित पमनानी ने बंदूक की नोक पर क्रिकेट की सट्टे की रकम वसूलने के लिए चावला रेस्टोरेंट और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी। इसी मामले में पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।

मदन महल से चुराया था बैग

मनिंदर कंधारी ने 13 अप्रेल 2021 को मदन महल थाने में तीन चेक गुमने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि मनिंदर 2020 में होमसाइंस से मदन महल रोड से गुजर रहा था। इस दौरान हरीश उर्फ विक्की और उसके दोस्त ने मनिंदर का बैग चुराया था। इसके बाद हरीश ने चेक भुनाने के लिए बैंक में लगाया। इससे पहले मनिंदर ने बैंक और पुलिस में चेक चोरी होने की सूचना दे दी थी।

जांच में पता चला कि अंकित पमनानी, कल्पना दुबे, हिमांशु दुबे, विवेक खत्री, विक्की मनानी, संजय खत्री, मुरलीधर खत्री, दिलीप खत्री ने सतीश सनपाल के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया है। जांच के बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया।

रिमांड के लिए पुलिस आज देगी अर्जी

इधर संजय खत्री और विवेक खत्री ने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर किया था। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बुधवार को पुलिस ने दोनों की रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी दी, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया। पुलिस गुरुवार को फिर से आरोपियों को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।