13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परियट जलाशय ओवरफ्लो, नजारा देखने उमड़ी भीड़

इस साल 19 इंच बारिश में ही ओवरफ्लो हो गया

2 min read
Google source verification
pariyat jalasay wobharflow

pariyat jalasay wobharflow

जबलपुर । पिछले साल मानसून सीजन में 37 इंच बारिश होने के बाद भी दस फीट खाली रह गया परियट जलाशय इस साल 19 इंच बारिश में ही ओवरफ्लो हो गया। शुक्रवार सुबह जलाशय के ऊपर से पानी बहने से झरने सा नजारा बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जलाशय पहुंच गए। अद्भुत नजारा देखने यहां देर शाम तक भीड़ लगी रही। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया, शुक्रवार सुबह परियट जलाशय अपनी निर्धारित क्षमता 1390 फीट को पार कर गया।


बरगी डैम के तीन गेट खुले, फिर भी बढ़ रहा जलस्तर

बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने से बढ़ी पानी की आवक

फैक्ट फाइल
- 422.76 मीटर है डैम की अधिकतम क्षमता
- 420.27 मीटर है मौजूदा जल स्तर
- 2.49 मीटर खाली है डैम
- 3 गेट आधा-आधा मीटर खुले
- 14868 क्यूसेक पानी की निकासी

रुक-रुक कर हो रही बारिश

बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में मंडला और डिंडोरी समेत अन्य स्थान पर रुक-रुक कर हो रही बारिश से डैम में पानी की आवक जारी है। तीन गेटों से पानी की लगातार निकासी के बावजूद जलस्तर बढ़ रहा है। अधिकतम क्षमता के मुकाबले डैम महज 2.49 मीटर खाली है। पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो जल्दी ही बांध के और गेट खोले जा सकते हैं।

जलस्तर पर विशेषज्ञों की नजर

डैम के जलस्तर पर विशेषज्ञ इंजीनियर नजर रख रहे हैं। पानी की आवक व निकासी के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे आवश्यक होने पर पानी की अतिरिक्त निकासी की जा सके।

मैदानी अमला भी अलर्ट
बरगी बांध व नर्मदा नदी का जलस्तर बढऩे से राजस्व और पुलिस विभाग के मैदानी अमले को अलर्ट कर दिया गया है। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने के लिए कहा गया है, ताकि जरूरत पडऩे पर निचले स्थानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके।