
bags
जबलपुर। एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में जबलपुर शहर की लेडीज और गल्र्स स्टाइलिश ड्रेस के साथ हैंडबैग भी खरीद रही हैं। इन दिनों ऐसे हैंडबैग खरीदे जा रहे हैं, जो हर ड्रेस और इंडियन, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में मैच हो जाएं। हैंडबैग के लिए गंजीपुरा, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा का मार्केट सबसे ज्यादा फेमस है। यहां हर रेंज और स्टाइलिश हैंडबैग आसानी से मिल जाते हैं। ब्रांडेड बैग्स के लिए सदर, गोरखपुर, सिविल लाइन्स की शॉप फस्र्ट च्वाइस हैं। फैशन एंड ब्यूटी स्पेशलिस्ट श्वेता जैन बताती हैं कि आज के समय में हैंडबैग सिर्फ सामान कैरी करने के लिए ही नहीं है, बल्कि अब यह स्टाइल आइकॉन भी बन गया है। आप भले ही सिंपल कपड़े पहनें, लेकिन आपका हैंडबैग स्टाइलिश है, तो इससे भी आपका लुक स्टाइलिश बनता है। आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइल के हैंडबैग मौजूद हैं। स्लिंग बैग्स स्लिंग बैग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। स्लिंग बैग्स आपको केजुअल से लेकर कॉलेज, ऑफिस यहां तक कि टैवल के लिए भी कई तरह के डिजाइन व कलर्स में मिल जाएंगे।
क्लच बैग्स : पार्टी के लिए क्लच को कैरी करना अच्छा रहेगा। यह एक छोटा बैग है, जिसे हाथ में कैरी किया जाता है। क्लच में आपको कई तरह के शिमरी, बीडेड, क्रिस्टल, एंब्रायडिड व वेलवेट लुक मिल जाएंगे। चूंकि क्लच को खासतौर पर पार्टी के लिए तैयार किया जाता है, इसलिए इसका डिजाइन व कलर एकदम खास होता है।
बैकपैक : इस बैग को बैक पर कैरी किया जाता है। स्टीट स्टाइल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है। बैकपैक में आपको मार्केट में रेड, पिंक, व्हाइट, लाइट ब्राउन, स्काई ब्लू, लाइट पिंक, पर्पल, ब्लू, ब्लैक व अन्य कई तरह के कलर्स के बैकपैक आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इसे थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए फलोरल प्रिंट से लेकर पैचवर्क, पोल्का डॉट, एनिमल प्रिंट व सीक्वेंस स्टाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है।
टांसपेरेंट बैग्स : इन बैग्स की खासियत यह होती है कि इनमें भले ही कितनी भी तरह के डिजाइन का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन यह टांसपेरेंट होता है। यह क्लच से लेकर टोट या क्रॉसबॉडी तक हर तरह के पर्स के डिजाइन में मिलते हैं।
बेल्ट बैग्स : सामान रखने के लिए बैग का इस्तेमाल करना चाहती हैं, साथ ही यह भी चाहती हैं कि आपके हाथ फ्री रहें तो आप बेल्ट बैग्स को चुन सकती हैं। बेल्ट बैग्स की खासियत यह होती है कि इन्हें कमर पर बेल्ट के साथ कैरी किया जाता है। आप अपनी डेस को कॉम्पलिमेंट करते हुए बेल्ट बैग को चुन सकती हैं।
Published on:
16 Nov 2020 09:45 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
