
Indian railways cut down few services
जबलपुर। कोविड लॉकडाउन में एक साल से परेशान छोटे स्टेशनों के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पैसेंजर ट्रेन सेवा एक साल बाद फिर बहाल हो रही है। रेलवे बोर्ड से पश्चिम मध्य रेल को लोकल ट्रेन संचालन की अनुमति मिल गई है। बोर्ड की हरी झंडी के साथ इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर (05671/72) का अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में पटरी पर लौटना तय है। यह ट्रेन इटारसी से 7 अप्रैल को सतना के लिए रवाना होने के साथ अगले दिन से दोनों छोर से संचालित होगी। इस ट्रेन में यात्री बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे। जबलपुर और आसपास के छोटे स्टेशन के यात्रियों की आवाजाही के लिए एक साल से बंद रेल सुविधा उपलब्ध होगी। हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी (02051/52) ट्रेन भी 8 अप्रैल से दोबारा शुरू हो रही है। इसके अलावा कुछ अन्य यात्री ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति भी पमरे को प्राप्त हुई है। इसमें मेमू ट्रेन भी शामिल है।
हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी
टे्रन 02051 हबीबगंज से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में जबलपुर से दोपहर 3.50 बजे चलकर रात 9.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर
ट्रेन 05671 इटारसी से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे सतना पहुंचेगी। सतना से ट्रेन दोपहर 12.05 बजे रवाना होकर शाम 4.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर रात 9.50 बजे इटारसी पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के संचालन को भी मिली स्वीकृति
अनारक्षित स्पेशल
8 अप्रैल से - सतना-मानिकपुर-सतना (05763/64) पैसेंजर
8 अप्रैल से- सतना-मानिकपुर-सतना (05765/66) पैसेंजर
आरक्षित स्पेशल
7 अप्रैल से - कोटा-इंदौर-कोटा (02299/02300) इंटरसिटी
9 अप्रैल से - कोटा-इटावा-कोटा(09811/09812) एक्सप्रेस
जनरल टिकट काउंटर भी खुलेंगे
रेलवे की ओर से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ करने की घोषणा के साथ रेलवे स्टेशन में जनरल टिकट काउंटर का खुलना भी तय हो गया है। इससे कम दूरी के स्टेशन तक की यात्रा के लिए लोग तुरंत काउंटर से टिकट ले सकेंगे। उन्हें प्रमुख शहरों तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी। हालांकि स्पेशल के बतौर ट्रेनों का संचालन होने के कारण यात्री किराया अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा देना होगा। यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा।
Published on:
03 Apr 2021 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
