
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के प्लेटफॉर्म पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद पड़ी हैं। इससे यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है।
फैक्ट फाइल
कुल ट्रेन- 102मंडल की ट्रेन- 14
ट्रेनों को ठहराव (औसत)- 5-10 मिनट
वॉटर वेंडिंग मशीन- 06
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के प्लेटफॉर्म पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद पड़ी हैं। इससे यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर अल्प समय के लिए ठहरने वाली ट्रेनों में समय नहीं होने की वजह से नलों की कतार में लोग नहीं लग पा रहे हैं। जिसकी आड़ में बोतल बंद पानी का विक्रय करके मुनाफा कमाया जा रहा है।
जबलपुर. गर्मी ने दस्तक दे दी है। ट्रेनों में सफर करने वालों की ठंडे पानी की चाह बढ़ रही है। रेलवे ने यात्री सुविधा के तहत मुख्य रेलवे स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई है, जिससे यात्रियों को किफायती मिले। मौजूदा हालात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से लेकर छह तक वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, जिसमें एक रुपए में एक लीटर पानी मिल जाता है, इससे यात्रियों को बोतल बंद पानी नहीं खरीदना पड़ता है। आइआरसीटीसी ने वेंडिंग को ठेके पर दिया हुआ है।
लाइव :
- रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार पर पटना सुपर आई थी। यहां वॉटर वेंडिंग मशीन बंद पड़ी थी। मशीन के बाजू में लगे पेयजल के नल पर भीड़ हो गई थी, ऐसे में यात्री नल को छोडकऱ पास ही कैंटीन से पानी की बोतल खरीद रहे थे।
- प्लेटफॉर्म दो-तीन पर भी यात्रियों की भीड़ थी। यहां वॉटर वेंडिंग मशीन बंद थी, जिससे लोग पेयजल नल पर कतार लगाए हुए थे। यहां खड़ी ट्रेन के यात्री बोतलों में पानी भरकर अपने साथियों को पहुंचा रहे थे।
- प्लेटफॉर्म छह पर कार्टून में पानी की बोतलें लेकर वेंडर्स फेरी लगा रहे थे। पानी की बोतलों के साथ कोलड्रिंक्स भी थी। वेंडर्स का कहना था कि कम समय के लिए गाड़ी के खड़ी होने पर लोग नल तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे वे खिडक़ी पर ये बॉटल पहुंचा देते हैं।
एक नजर
प्लेटफॉर्म पर पानी के लिए भटक रहे यात्री
लगातार ट्रेनों से ठंडा नहीं हो पाता है पानी
वॉटर कूलर पर उमड़ रही भीड़
मजबूरी में खरीद रहे हैं बंद बोतल पानी
रेल मंडल ने नई वेंडिंग मशीन के लिए निविदा निकाली है, उम्मीद हे कि गर्मी के पहले यह व्यवस्था शुरू हो सकेगी।
सुनील श्रीवास्तव, डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल
Published on:
23 Feb 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
