4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा छूने वाला है, रसोई तेल 20 रुपए महंगा

पेट्रोल के फिर बढ़े दाम, 100 का आंकड़ा छूने वाला है, रसोई तेल 20 रुपए महंगा  

2 min read
Google source verification
petrol_price.png

petrol price touch to 100 rs

जबलपुर। गाड़ी में महंगा ईंधन भरवाने से परेशान व्यक्ति को अब रसोई के लिए भी ज्यादा कीमत पर खाद्य तेल खरीदना पड़ रहा है। बीते कुछ समय से खाद्य तेलों की कीमतें तेज हो गई हैं। उनमें 5 से 20 रुपए लीटर तक का इजाफा हो गया है। तेजी के साथ ही तेल बनाने की प्रक्रिया में निकलने वाले वेस्ट के उपयोग में कमी इसकी वजह माना जा रहा है।

ईंधन और खाद्य तेलों की कीमतों में इजाफे से गड़बड़ाया घर का बजट
रसोई में महंगा हुआ तेल का तडक़ा, इधर गाड़ी चलाना भी महंगा
चाहे सोयाबीन का तेल हो या मूंगफली या फिर ठंड में ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सरसो तेल किसी में राहत नहीं है। सभी के दाम लगातार बढ़ें हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इनमें गिरावट आएगी, लेकिन इसके लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। तेल व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोयाबीन तेल कुछ समय पूर्व 100 से 105 रुपए लीटर था, वह बढकऱ 115 रुपए लीटर हो गया है। इसकी खपत सबसे ज्यादा होती है।

सोयाबीन के अलावा सरसो तेल अभी तक करीब 105 से 110 रुपए लीटर था, उसमें करीब 20 रुपए का इजाफा हो गया है। अब वह 130 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मंूगफली के तेल की कीमत भी बढ़ चुकी है। पहले यह 135 से 140 रुपए लीटर बिक रहा था, अब एक लीटर के लिए लोगों को 150 रुपए से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि अब नई सरसों और मूंगफली आ रही है तो इससे कीमत कुछ घटेगी। लेकिन अभी तो यह महंगे हैं।

पेट्रोल मंहगा, डीजल में भी तेजी
पेट्रोल और डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल 91.26 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 81.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दिसंबर की शुरुआत से इनकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।