24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shocking news india- ट्रेन में यात्रियों को परोसा गया सिंथेटिक चावल! यात्रियों का हंगामा, रेलवे में मचा हड़कंप

यात्रियों की शिकायत मिलते ही पेंट्रीकार से गायब हो गया चावल

2 min read
Google source verification
plastic rice served to passengers on the Indian Railways train,food order in train,food on track,food on track,food on track app,

plastic rice served to passengers on the Indian Railways train

जबलपुर। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत आम है। लेकिन एलटीटी-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में खाने को लेकर आया नया मामला चौंकाने वाला है। इस ट्रेन में यात्रियों का आरोप है कि उन्हें पेंट्रीकार से जो भोजन परोसा गया उसमें सिंथेटिक चावल था। इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे के नंबर १३८ पर की। जिसके बाद ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर चीफ फूड इंसपेक्टर एवं डिप्टी एसएस ने पेंट्रीकार में चावल की जांच की। वहां मौजूद चावल का नूमना जब्त किया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने सिंथेटिक चावल परोसे जाने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया।
रबर जैसा लग रहा था चावल
ट्रेन में सवार यात्रियों का आरोप है कि उन्हें पेंट्रीकार के वेंडर्स ने जब भोजन परोसा गया तो उसमें चावल भी था। इस चालव को मुठ्ठी में लेकर गोला बनाया तो ऐसा लगा कि वह रबर जैसा है। इस यात्री से सहयात्रियों से अपना संदेह साझा किया। कुछ ही देर के अंदर बाकी कोच में चावल के सिंथेटिक होने की आशंका की बात फैल गई। इसके बाद कुछ यात्री चावल को लेकर बने संदेह के निराकरण के लिए पेंट्रीकार जा पहुंचे। जहां, उनकी वेंडर्स से भोजन की गुणवत्ता को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।
यदि संदेह है तो न खाएं
पेंट्रीकार में यात्रियों और वेंडर्स के बीच चावल की गुणवत्ता को लेकर विवाद बढ़ा तो पेंट्रीकार में मौजूद कर्मी झल्ला गए। उन्होंने सिंथेटिक चावल होने से इनकार किया। झल्लाकर कहा कि यात्रियों को लग रहा है कि चावल सिंथेटिक है तो वे उसे न खाएं।
उबले चावल के नमूने भी जब्त
ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर अधिकारियों ने पेंट्रीकार का मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने पेंट्रीकार में रखी चावल की बोरी से चावल का नूमना जब्त किया। पेंट्रीकार में उबालकर रखे गए चावल की नमूने भी जब्त किए। हालांकि यात्रियों का कहना है कि अधिकारियों की जांच के पहले ही पेंट्रीकार में जो सिंथेटिक चावल था उसे हटा दिया गया।
रेलवे ने शुरू की जांच
पश्चिम मध्य रेल में जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता के अनुसार रेलवे ने पेंट्रीकार में सिंथेटिक चावल मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर ही सिंथेटिक चावल की सच्चाई सामने आएगी। गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।