6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

412 करोड़ से निर्मित एयरपोर्ट का पीएम ने किया लोकार्पण

आर्थिक विकास की दिशा में बढ़ रहा देश, एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग लोकार्पण, उपमुख्यमंत्री राजेंंद्र शुक्ल बोले, विकास के खुलेंगे द्वार

2 min read
Google source verification
pmy.jpg

जबलपुर. लंबे इंतजार के बाद 412 करोड़ रुपये की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन रविववार को जनता को समर्पित कर दिया गया। एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वचुअर्ल रूप से किया गया। प्रधानमंत्री उप्र के आजमगढ़ से जुड़े थे जहां से उन्होंने देशभर के 16 एयरपोर्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में चुनाव की नजरों से न देखें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एयरपोर्ट व हाइवे से कनेक्टिविटी बढ़ी है। देश आर्थिक विकास की तरफ से बढ़ रहा है। पहले देश की अर्थव्यवस्था 11 वे पायदान पर थी अब पाचवीं अर्थव्यवस्था हो चुकी है। जल्द ही भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के लोकार्पण के दौरान कही। एयरपोर्ट का यह भव्य बिल्डिंग शहर के लिए एक बड़ी सौगात है। आने वाले समय में रीवा में भी हवाई उड़ान शुरू होने वाली है।
एयरपोर्ट को लेकर समझते थे मजाक :सिंह
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सांसद के रूप में वे एयरपोर्ट की विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत रहे। 2004 में एयरपोर्ट की बात पर शहर को मझौला समझकर लोग मजाक समझते थे शहर को मझौला समझा जाता था। लेकिन आज एयरपोर्ट का नया अंतर्राष्टीय टर्मिनल बिल्डिंग ने जबलपुर को मझौले से निकलाकर महानगर में शामिल कर दिया है। 20 साल पहले जो सपना देखा था वह आज सामने है। आने वाले समय में जबलपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
शहर के विकास के लिए रहें एकजुट
राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि शहर विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं को लेकर जबलपुर की उपेक्षा को लेकर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया के समक्ष भी अपनी नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, अभिलाष पांडे, संतोष वरकड़े महापौर जगत बहादुर अन्नू, आशीष दुबे, डॉ. जितेंद्र जामदार, व्यवसाई रजनीश जैन, डॉ. पंकज गोयल, महेश केमतानी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उपिस्थत थे।
यह बढ़ाई गई हैं सुविधाएं
नई टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्री की क्षमता, 300 कार पार्किंग व्यवस्था से युक्त किया गया है। 28 मीटर ऊंचा एटीसी टावर का निर्माण किया गया है। आने जाने के लिए 4 प्रवेश द्वार के साथ ही लांउज एरिया के अंदर मदनमहल किले स्थानीय सांस्कृति की झलक भी निर्मित की गई है। इसके अलावा आधुनिक चेक इन काउंटर्स, मल्टिपल बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, फायर फाइटिंग सिस्टम्स, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
लो फेयर एलाइंस की शुरू हों उड़ाने
-शहर के लिए यह बड़ी सौगात है। इससे विकास को गति मिलेगी। लो- फेयर एयरलाइंस को भी लाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि सामान्य यात्रियों भी हवाई सेवाओं का सफर कर सके। जबलपुर से नागपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरु हो।
-रजनीश जैन,व्यवसाई
.....
-एयरपोर्ट को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है। इसे देखकर प्रसन्नता हुई। यह निश्चित ही शहर के विकास में मील का पत्थर होगा। यहां से इंटरनेशनल उड़ाने भी शुरू की जाना चाहिए। क्योंकि बड़ी संख्या में संख्या में संस्कारधानी से युवा और परिवार अब विदेशों में रह रहे हैं।
-डॉ. पंकज गोयल,शिक्षाविद
....
-जबलपुर ही नहीं संपूर्ण महाकोशल क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। अब नई कनेक्टटीविटी बढाने के लिए भी प्रयास किए जाने होंगे।
-टीपीएस भल्ला, यात्री