काफी बड़े आकार के गुहेरा को देख वहां छात्रों की घिग्घी बंध गई और ताबड़तोड़ वहां से भाग निकले। तुरंत ही विभाग के एचओडी को खबर की गई जिसके बाद वन्य जीव विशेषज्ञ को फोन कर बुलाया गया। सर्प पकडऩे में माहिर वन्य जीव विशेषज्ञ ने बड़ी सावधानी से उसे पकड़ा और बाद में जंगल में छोड़ दिया।