
A T M लूटकांड की प्रतीकात्मक फोटो
जबलपुर. पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस जिसे अरसे से तलाश कर रही थी आखिर उसका खुलासा करने मेंं दमोह पुलिस को सफलता मिली है। ये और कोई नहीं बल्कि एटीएम को तोड़ कर लूट-पाट करने का वाला गिरोह पकड़ में आया है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह खजरी ग्राम का रहने वाला है तथा उनका मुखिया देवेन्द्र पटेल उर्फ बलीराम बेरोजगार इंजीनियर है जिसने 7 एटीएम में विस्फोट कर लाखों रुपये की धनराशि निकाल ली। जिन लोगों को पकड़ा गया उनमें देवेन्द्र के अलावा जागेश्वर पटेल उर्फ जागे, छोटू उर्फ नीतेश पटेल, जयराम पटेल, राकेश पटेल, परम लोधी शामिल हैं। इनके पास से 25 लाख 57 हजार नकद एवं साढ़े तीन लाख के नकली रुपये भी जब्त किये गए हैं। इनके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद की गई हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने नुनसर एवं मझौली में एटीएम में विस्फोट कर रुपये निकाल लिये थे। उसके अलावा बहोरीबंद एवं बाकल के अलावा पन्ना एवं दमोह जिले में भी वारदातें की थीं। ये आरोपी पहले पैसा जमा करने वाली वैन का पीछा करते थे और फिर उसी एटीएम में जिलेटिन राड एवं बाइक की बैटरी से विस्फोट कर कैश बॉक्स निकाल लेते थे।
Published on:
27 Jul 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
