26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

live video: युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में चली लाठियां, पानी की बौछार से मची भगदड़

युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में चली लाठियां, पानी की बौछार से मची भगदड़- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
police lathi charge at youth

police lathi charge at youth

जबलपुर। युवा कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को सिविक सेंटर में धरना प्रदर्शन किया गया। सभा के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए उसे जनता को लूटने वाली करार दिया। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने घंटाघर के पास बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया। जब युवा कांग्रेसी बैरिकेट्स तोडकऱ उसे पास करने लगे तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। लेकिन भीड़ पुलिस की मानने वाली नहीं थी, तब आखिर में पुलिस ने वॉटर केनन से पानी की बौछार कर भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया। जिससे प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन पर सरकार से मिलीभगत का भी आरोप लगाया। युवा नेता एकता ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस का प्रदर्शन देशहित और किसानों को बचाने के लिए है। केन्द्र सरकार धनवानों की सरकार है, वह आम आदमी पर महंगाई की मार कर रही है। वहीं समृद्ध लोगों को सरकारी कंपनियां बेचकर देश को गरीबी की ओर ले जा रही है। ये सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है।