यह है मामला- जवाहर नगर निवासी विनेश यादव का बेटा आदित्य यादव (20) कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। 30 नवम्बर को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चलने पर अधारताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आदित्य के बड़े भाई अरविंद यादव के मोबाइल पर बुधवार दोपहर फोन करने वाले ने कहा कि उसे आदित्य के बारे में जानकारी है। यदि वे उसे 50 हजार रुपए देते हैं, तो वह उन्हें आदित्य का पता बता देगा। पुलिस ने नम्बर ट्रैस किया, तो पता चला कि वह फोन उमरिया से आया था। पुलिस टीम उमरिया पहुंची और उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह भी पुलिस जवान है। टीम उसे अधारताल थाने ले आई। वहां पूछताछ की जा रही है।
लापता आदित्य का पता बताने के बदले पुलिस जवान ने परिजन को फोन कर 50 हजार की मांग की थी। पुलिस जवान को पकडकऱ पूछताछ की जा रही है।
– अशोक तिवारी, सीएसपी