22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्श के नीचे गड़ा रखे थे 8 ड्रम, पुलिस को मिला ये खजाना कि पूरे क्षेत्र में मच गया हडक़ंप- देखें वीडियो

फर्श के नीचे गड़ा रखे थे 8 ड्रम, पुलिस को मिला ये खजाना कि पूरे क्षेत्र में मच गया हडक़ंप- देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
police raid in illegal desi liquor

police raid in illegal desi liquor

जबलपुर। जबलपुर पुलिस इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। हर दिन कहीं न कहीं अवैध शराब कारखानों पर छापेमारी हो रही है। हजारों लीटर लाहन, शराब पकड़ी जा रही है। इसके बाद भी शराब माफिया द्वारा अवैध धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है।

फर्श के नीचे गाड़े लाहन से भरे 8 ड्रम
ओमती थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के एक अड्डे पर सोमवार को पुलिस ने दबिश दी। जहां, भारी मात्रा में जमीन गड़ाकर रखी गई लाहन और घर के अंदर छिपाकर रखी गई कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बल्ली मार्केट के पास गुरंदी बाजार के सामने एक घर में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की गई तो फर्श के नीचे गड़ाकर रखे गए लाहन के आठ ड्रम मिले हैं। घर के अंदर 60 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने क लिए उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान आरोपी 35 वर्षीय सरिता उर्फ ज्योतिबाई सोनकर फरार हो गई। पुलिस के अनुसार ज्योति बाई के घर में जमीन में कच्ची शराब बनाने के लिए लाहन छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।