26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की पूर्व विधायक का आरोपी बेटा फरार, गांव वालों पर रेत के लिए चलाईं गोलियां

कूड़ाकला फायरिंग मामला- आरोपियों की तलाश में दबिश जारी, दो और वाहन किए जब्त  

less than 1 minute read
Google source verification
FIRING : पचास-पचास हजार रुपए में उत्तरप्रदेश के दो शूटरों को दी थी सुपारी

FIRING : पचास-पचास हजार रुपए में उत्तरप्रदेश के दो शूटरों को दी थी सुपारी

जबलपुर/ बेलखेड़ा के कूड़ाकला गांव में 12 जून की रात फायरिंग, बलवा और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों के घरों से दो और लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों ने वाहन के कांच आदि बदलवा लिए थे। पुलिस इसका बिल निकलवा रही है, जिन्हें साक्ष्य के तौर पर उपयोग किया जाएगा। उधर, मुख्य आरोपी गोलू उर्फ अनुराग सिंह सहित 20 आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपी अलग-अलग होकर ठिकाने बदल रहे हैं। बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि आरोपी अमित के घर से वाहन एमपी 20 सीडी 7388 और सोनू तिवारी के घर से वाहन एमपी 20 सीडी 1077 जब्त किया गया है। आरोपियों ने वारदात में इन वाहनों का उपयोग किया था।

10 दिन बाद भी इनाम नहीं हुआ घोषित- आरोपी एक तरफ पुलिस को छका रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी ऐसे सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके बावजूद अभी तक गोलू सहित अन्य की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित नहीं किया है। गोलू सहित आरोपियों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि गोलू के खिलाफ प्रतिबंधात्मक सहित 16 गम्भीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

ये है मामला
कूड़ाकला गांव में 12 जून की रात गोलू सिंह सहित उसके 60-70 समर्थकों ने रेत के वर्चस्व में छह लोगों पर फायरिंग, बलवा, हत्या का प्रयास और मारपीट की थी। इस मामले में गोलू सहित 23 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 307, 120 बी, 427, 188, 25, 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है। मामले में अब तक तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।