
पुलिस ने जब्त की 100 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण
जबलपुर. अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब दर्ज भी किए जा रहे हैं। गैर कानूनी काम करने वालों को दबोचा भी जा रहा है। इसी कड़ी में ओमती पुलिस ने सोमवार को भरतीपुर में 100 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 200 लीटर लाहन नष्ट किया। लेकिन अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर दयाराम सोनकर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज के निर्देशन मे ओमती पुलिस ने की। पुलिस नेभरतीपुर में शराब बनाने के अड्डे पर दबिश देते हुये 100 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण जैसे, गैस चूल्हा व सिलेंडर आदि जप्त किया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर स्थित शिव पार्वती मंदिर के पीछे रहने वाला दयाराम सोनकर अपने घर में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा है। सूचना पर घेराबंदी करते हुए ओमती पुलिस ने दबिश दी। पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही दयाराम सोनकर घर से भाग गया। ऐसे में पुलिस ने घर के अंदर घुसकर तलाशी ली तो पाया कि तीन भट्टी पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। पास में प्लास्टिक के गुम्मों में 100 लीटर कच्ची शराब तथा ड्रम में लगभग कच्ची शराब बनाने के लिए करीब 200 लीटर लाहन भरा मिला। पुलिस ने लाहन नष्ट करते हुए 100 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने की तीनों भट्टियां, 3 गैस सिलेंडर जप्त कर लिया। साथ ही मौके से भागे दयाराम सोनकर के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी दयाराम सोनकर थाना ओमती क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ है। वह पहले भी कई बार अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। अब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने उसके आपराधिक रिकार्ड के मद्देनजर एनएसए के तहत कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सतीष झारिया, उप निरीक्षक समीर खान, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक वीरेंद्र, राजकुमार, रूस्तम, निखिलेश, महिला आरक्षक मोना, पूजा, भावना, नमिता की सराहनीय भूमिका रही।
Published on:
01 Feb 2021 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
