
Minister Vijay Shah
जबलपुर। मप्र शासन के मंत्री कुंवर विजय शाह को पुलिस अधिकारियों ने प्रोटोकॉल में नाम न होने के चलते कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया। जिस पर विजय शाह बिफर गए, उन्होंने ने कहा हमारे पूर्वजों का पूजन करने से ही हमें रोका जा रहा है। ऐसी व्यवस्था को दूर से ही प्रणाम, और हमारे पूर्वजों को भी दूर से प्रणाम। हालांकि अधिकारी मंत्री शाह को समझाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन वे नहीं माने और कार में बैठकर चले गए।
उल्लेखनीय है कि 18 सितम्बर को राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर शहीद स्थल पर आए हैं। जिसके चलते प्रोटोकॉल के तहत चिन्हित लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाना था। विजय शाह का कोई नाम न होने से पुलिस के आला अधिकारी असमंजस में पड़ गए, जिसके बाद विजय शाह ने पहले तो जबरदस्ती की, लेकिन पुलिस वालों ने सामने खड़े होकर रास्ते को बंद लिया। इससे मंत्री नाराज हो गए। कुछ अधिकारियों ने उन्हें समझाने का बड़ा प्रयास किया पर वे नहीं माने। उनके जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे तो मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उइके,विधायक नंदनी मरावी ने उनका तिलक वंदन कर स्वागत किया। इसके बाद शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिहं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
Updated on:
18 Sept 2021 01:33 pm
Published on:
18 Sept 2021 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
