15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

girl Father rape daughter:पुलिस अंकल प्लीज, मुझे इस नरक से निकाल लो

-थाने पहुंची किशोरी ने रोते हुए सुनाई पिता की हैवानियत भरी दास्ता 15 year old  

2 min read
Google source verification
rape.jpg

rape

जबलपुर। पुलिस अंकल प्लीज मुझे इस नरक भरी जिंदगी से निकाल लो। अब नहीं सहा जाता। पिछले एक वर्ष से घुट-घुट कर जी रही हूं। किसी से शिकायत भी नहीं कर सकती। मेरा बाप ही मेरी अस्मत लूट रहा है। ये कहते हुए 15 वर्षीय किशोरी ने फफकते हुए अपनी आपबीती सुनाई तो टीआई सहित वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी अवाक रह गए। पुलिस ने बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण क्षेत्र के थाने से जुड़ी इस वारदात की सूचना टीआई ने अधिकारियों को दी। 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह बहुत छोटी थी, तभी मां का निधन हो गया। पिता ने ही उसे पाला-पोसा। उससे दो वर्ष बड़ा भाई व दादा भी साथ रहते हैं। सभी मजदूरी करते हैं। एक वर्ष पहले अचानक पिता की नीयत खराब हो गई। तब से वह पिता की हैवानियत की शिकार बन रही थी। 30 सितम्बर को उसका जन्मदिन था। उसने भाई को आपबीती सुनाते हुए जन्मदिन पर आरोपी पिता के खिलाफ मदद मांगी। इसके बाद भाई व दादा के साथ थाने पहुंची थी।

उधर, युवती को परेशान करने वाले को कोडरेड ने दबोचा
घर से आते-जाते युवती का पीछा कर परेशान करना और उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले आरोपी को गुरुवार को कोड रेड ने दबोच लिया। टीम आरोपी को लेकर गढ़ा थाने पहुंची और छेड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज कराया। कोड रेड प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि युवती ने शिकायत कर बताया था कि शैलपर्ण देवताल के पास रहने वाला अभिलाष उर्फ गोलू विश्वकर्मा उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। वह पीछा करता रहता है। मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस शिकायत पर कोड रेड-3 की प्रभारी रजनी पटेल, आरक्षक दिलीप गुप्ता, गोकुलेश कुमार, महिला आरक्षक कामना कौरव, कमला सौलंकी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने के सुपुर्द करते हुए प्रकरण में धारा 341, 354 घ, 506 भादवि का मामला दर्ज कराया।