
political strategist
जबलपुर. प्रशांत किशोर ऐसे व्यक्ति का नाम है, जो देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों के सलाहकार होने के साथ उन्हें सत्ता सुख दिलाने का काम करते हैं। उनकी टीम नेताओं व पार्टी को जनता के बीच लोकप्रिय बनाकर उन्हें जनता का शुभचिंतक बना देती है। ठीक इसी तरह शहर के युवा भी तीन साल से स्थानीय नेताओं के राजनीतिक सलाहकार बनने के साथ ही रणनीतिकार बनकर उभर रहे हैं। दर्जनों युवाओं ने नेताओं की सोशल इमेज बनाने का काम शुरू किया है। वे जनता के बीच अपने नेता की श्रेष्ठ छवि प्रस्तुत कर रहे हैं। नेता या राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी खर्च कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार-प्रसार, सोशल इमेज क्रिएटर, सोशल पेज हैंडलिंग सहित स्पेशल वीडियो फोटो से बना रहे जनहितैषी की छवि
रणनीति भी बना रहे युवा
निखिल कोष्टा तीन साल से राजनीतिक सलाहकार एवं चुनाव प्रबंधन का काम कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों व जिलों में वे कई पार्टियों समेत नेताओं के निजी तौर पर प्रचार-प्रसार का काम देखते हैं। निखिल ने बताया स्थानीय नेता भी अब अपने प्रचार-प्रसार व क्षेत्र में लोकप्रिय होने के लिए रणनीतिकार, इमेज क्रिएटर और सोशल मीडिया हैंडलर्स को हायर करने लगे हैं। इसके लिए वे अच्छा पैकेज भी युवाओं को ऑफर कर रहे हैं।
हजार से लाखों तक का पैकेज
डिजिटल मार्केटिंग हो या इलेक्शन कैंपेनिंग का काम, शहर के युवा अब इन कामों को बखूबी पूरा करने में सक्षम हो रहे हैं। शहर में दर्जनों ऐसे स्टार्टअप हुए हैं जो राजनीति और उससे जुड़े लोगों के प्रचार-प्रसार का जिम्मा लेकर उन्हें घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए कुछ हजार से लेकर लाखों रुपए तक का पैकेज भी उन्हें मिल रहा है।
- अग्रांशु द्विवेदी, मैनेजर, जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर
लॉकडाउन के दौरान बढ़ा क्रेज
लॉकडाउन के दौरान जब सबकुछ बंद था। वहीं नेता व समाजसेवी के इमेज क्रिएटर्स या उनके सोशल मीडिया हैंडलर्स सोशल मीडिया के माध्यम से उनके सेवा कार्यों को घर-घर पहुंचा रहे थे। जब हालात सामान्य हुए तो गली नुक्कड़ के नेताओं व समाजसेवियों में भी इसका क्रेज बढ़ गया। ऐसे में दर्जनों की संख्या में शहर के वीडियो फोटोग्राफर, डिजिटल मार्केटिंग करने वाले युवाओं ने पैकेज लेकर इनके प्रचार प्रसार का जिम्मा सम्भाल लिया है।
अवसरों का उपयोग
युवाओं के पास पार्टी, नेताओं व समाजसेवियों की एक अच्छी छवि और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का जिम्मा होता है। रोजाना के अच्छे समाचार वाली फोटो, वीडियो, विशेष तिथियों, अवसरों के नारे व लेख, उनके कार्यों के शॉर्ट वीडियो, रैली, सभा या अन्य आयोजनों में उनकी उपस्थिति, भाषण एवं सम्बोधन समेत अन्य कार्यों को सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अखबारों के माध्यम से प्रचारित करते हैं।
Published on:
01 Jan 2023 01:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
