10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब है… अब इस अंदाज में खुद गुंडों और सटोरियों को पकडेंग़े शहर के नेता, देखें वीडियो

एसपी को सौंपी अपराध के 250 अड्डों की लिस्ट

2 min read
Google source verification
Politicians will catch criminals

Politicians will catch criminals

जबलपुर। शहर में चोरी, लूट, हत्या और मारपीट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। खुलेआम अवैध शराब, ड्रग्स और स्मैक बेची जा रही है। नशे के सौदागरों और अपराधियों के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है। कहीं न कहीं इसमें मिली भगत की बू भी आ रही है। इसी के चलते शहर में अपराधों की बाढ़ और पुलिस पर जनता का विश्वास खोने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शहर व जिले में सट्टा-जुआ के अड्डे चलाने वालों के साथ ही अपराधी व बदमाशों को पकडऩे की घोषणा की है। गुरूवार को एसपी शशिकांत शुक्ला को अपने साथ ले जाकर सट्टा बाजार दिखाने वाले कांग्रेस पार्षद दल ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता आयोजित की। इसमें ऐलान किया गया कि शुक्रवार रात से ही शहर में जगह-जगह धावा बोला जाएगा। नशे के सौदागरों और अपराधियों को दबोचा जाएगा।

खुलेआम चल रही गोलियां
विधायक तरुण भनोत ने कहा कि शुक्रवार रात से ही कांग्रेसी सड़क पर उतरकर अपराधियों को पकड़ेंगे। शहर में जगह-जगह पोस्टर, फ्लैक्स भी लगवाए जाएंगे, जिनमें कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर भी होंगे, ताकि लोग सट्टे-जुए के अड्डों, शराब का अवैध कारोबार करने वालों के साथ ही गुण्डे, बदमाशों जानकारी दे सकें। भनोत ने कहा कि सीएम के दावे के बावजूद पुलिस डकैतों को नहीं पकड़ पाई। दिवाली के पटाखों जैसे शहर में गोलियां चल रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शहर में होने के बावजूद लूट, मर्डर हो रहा।

अफसरों के संरक्षण में जुआ-सट्टा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष विनय सक्सेना ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में जुआ, सट्टा, स्मैक का धंधा चल रहा है। भाजपा के रसूखदारों के लिए भी पुलिस ऐसे काम कर रही है। सक्सेना ने बताया कि एसपी को गुरूवार रात को ही शहर के 100 ऐसे ठिकानों की सूची सौंप दी गई थी, जहां गैरकानूनी कारोबार हो रहे हैं। शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 250 पर पहुंच गई। संरक्षण में चल रहे कई ठिकानों पर अपराधियों की फरारी भी कटवाई जा रही है।

शिकायत करने में डरते हैं लोग
नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि पुलिस ने जनता का भरोसा खो दिया है। लोग थाने जाकर शिकायत करने से भी डरते हैं। कार्रवाई करने की बजाय पुलिस बदमाशों को खबर कर देती है, जो शिकायत करने वालों के घर तक पहुंच जाते हैं। पुलिस के संरक्षण में शहर तस्करों की मंडी बन गया है। सालों से जमे अफसरों को हटाया जाना चाहिए। संस्कारधानी अपराधधानी बनती जा रही है। लोग घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। पत्रकारवार्ता में आलोक चंसौरिया व आलोक मिश्रा ने भी अपनी बातें रखीं।

ये रहे मौजूद
पत्रकारवार्ता में बाबूशंकर सोनकर, राममूर्ति मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद केवल कृष्ण आहूजा, संजय यादव, संजय राठौड़, मुकेश राठौर, मंजुला मिश्रा, तेज कुमार भगत, सौरभ शर्मा, संतोष दुबे, मदन लारिया, रमेश चौधरी, वीरेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र सोनकर, अभिषेक यादव, ताहिर अली, नवीन शुक्ला, अश्वनी पटैल, सतीश उपाध्याय, सतीश तिवारी, सचिन यादव, राजा पाण्डे, शशांक दुबे, संजय बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।