
नवरात्र के मौके पर नर्मदा में विसर्जित पूजन सामग्री
जबलपुर. मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसके तहत विभाग ने नदी जल का नमूना भी एकत्र किया। वैसे प्रतिमा विसर्जन को जगह-जगह कुंड बनाए गए हैं। बावजूद इसके प्रदूषण नियंत्रण विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।
वैसे विभागीय अधिकारी चार बार नदी जल का नमूना एकत्र करते हैं। इसके तहत प्रतिमा विसर्जन से सप्ताहभर पहले और विसर्जन से एक दिन पूर्व और विजर्सन के दिन और उसके एक दिन बाद नमूने एकत्र करते हैं। विभागीय अफसर जबलपुर के अलावा डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर क्षेत्र से भी जांच नमूने जुटाते हैं। अभी इन इलाकों में नर्मदा नदी के पानी की गुणवत्ता बेहतर है।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अरूण जैन का कहना है कि सभी निकायों को हिदायत दी गई है कि नदियां प्रदूषित न होने पाए। इसके लिए अलग से सुरक्षा इंतजाम किए जायं। दरअसल प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा समिति के लोग व अन्य भक्त नदी में पूजन सामग्री का भी विसर्जन करते हैं, जिससे नदी जल प्रदूषित होता है।
Published on:
14 Oct 2021 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
