13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Corona Wedding : कोरोना ने बदला वेडिंग प्लानिंग का तरीका, प्लानर्स ने तैयार किए शॉर्ट पैकेज

Post Corona Wedding : '50 मेहमानों' वाली वेडिंग के लिए प्लानर्स ने तैयार किए शॉर्ट पैकेज

2 min read
Google source verification

जबलपुर. लाखों के बजट और हजारों लोगों की उपस्थिति में होने वाली महंगी शादियों का हाल भी कोरोना के कारण बदल गया है। अब कम लोगों की उपस्थिति में शादियां हो रही हैं। आमतौर पर शादी जैसे खास मौकों पर 15 से 30 लाख रुपए तक खर्च किए जाते थे, लेकिन वहीं शादियां अब महज 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक में हो रही हैं।

वेडिंग प्लानर्स ने तैयार किए पैकेज
शहर में वेडिंग प्लानर्स ने कई तरह के पैकेज तैयार किए हैं। वेडिंग प्लानर्स संजय मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर से परमीशन के बाद शादियां हो रही हैं। 50 लोगों के हिसाब से अरेंजमेंट किए जा रहे हैं, बजट भी कम लग रहा है। कम बजट में अच्छे अरेंजमेंट करने पर फोकस है।

हर फंक्शन का बजट भी कम
शहर में अभी तक वेडिंग के लिए प्लानर्स द्वारा पूरा पैकेज तैयार किया जाता था, जिसमें शादी से लेकर हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शन थीम बेस्ड मनाए जाते थे। कोरोना के कारण हर फंक्शन का बजट भी कम हो चुका है। वेडिंग प्लानर्स की टीम में भी अब वेडिंग के अरेंजमेंट के लिए 4 से 5 लोगों को ही लगाया जा रहा है। वहीं वेटर्स की संख्या भी शादियों में कम नजर आएगी।

वैन्यू का सेनेटाइजेशन
वेडिंग वैन्यू को दो दिन पहले सेनेटाइज किया जाएगा। फूड मैन्यू में भी अब सिर्फ 8 से 10 आइटम्स को ही शामिल किया जा रहा है। फूड में इंडियन डिशेज ही शामिल की जा रही है। चाइनीज, मैक्सिकन, इटेलियन फूड की डिमांड कम हुई है। थाली में दाल, चावल, सब्जी-रोटी, मिठाई, सीजनल फ्रूट्स और एक्स्ट्रा कोर्स शामिल होगा।

डिस्पोजेबल आइटम्स का यूज
पार्टीज में अब एक ही प्लेट में कई लोगों के खाने का चक्कर भी खत्म होगा, क्योंकि डिस्पोसबल आइटम्स की डिमांड वेडिंग सीजन में देखने को मिलेगी। मंडप का डेकोरशन भी आर्टिफिशियल फ्लावर्स से होगा। वरमाला का सेनेटाइजेशन भी सेरेमनी के पहले किया जाएगा।