20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ppt exam में गफलत, स्टूडेंट्स को नहीं देने दी परीक्षा, देखें वीडियो

मचाया हंगामा

2 min read
Google source verification
ppt exam 2018 update news

ppt exam 2018 update news

जबलपुर. पीपीटी एग्जाम में बड़ी गफलत सामने आई हे। शहर के एक परीक्षा केंद्र में कई स्टूडेंट्स को इस अहम परीक्षा से वंचित रखा गया। परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स ने नियमों की खूब दुहाई दी पर उन्हें परीक्षा नहीं देने दी गई। यही नहीं परीक्षा नहीं देने पर जब छात्रछात्राओं ने अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो यह काम भी उन्हें नहीं करने दिया गया। इतना ही इन छात्रछात्राओं को बल पूर्वक परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया। परीक्षार्थियों ने अपना भविस्य बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने कहा कि उनके साथ जो गड़बड़ी की गई है उसके दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।


नहीं हुआ फिंगरप्रिंट मिलान
पीपीटी एग्जाम में यह गड़बड़ी शहर के रांझी के एक परीक्षा केंद्र में हुई। रांझी के जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज मैं रविवार को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। यहां समय से पहले ही सभी परीक्षार्थी पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि पीपीटी एग्जाम के दौरान करीब 50 बच्चों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया । वजह यह थी कि बच्चों के फिंगरप्रिंट मिलान नहीं हो रहे थे । छात्र छात्राओं का आरोप था कि एडमिशन कार्ड के दौरान हम लोगों के थंब इंप्रेशन लिए गए थे लेकिन अब उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है । परीक्षा केंद्र में कोई भी अधिकारी छात्र छात्राओं से बात करने तैयार नहीं है परीक्षार्थियों ने परीक्षा कंट्रोलर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया।


कोैन देगा जवाब
बाद में परीक्षार्थियों ने अपना कैरियर बर्बाद करने की बात कहते हुए परीक्षा के आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने कहा कि उनके साथ जो गड़बड़ी की गई है उसके दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके एक साल की तैयारी खराब चली गई अब इसका हर्जाना कौन देगा