21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिरों में शुरू हुए रामचरित मानस पाठ

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्राकट्योत्सव आज

2 min read
Google source verification
shri ram janmotsav

shri ram janmotsav

जबलपुर। चैत्र नवरात्र की नवमीं शनिवार को भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव आस्था और उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। श्रीराम मंदिरों में दोपहर 12 बजे भगवान का प्राकट्य होगा। भगवान श्रीराम की महाआरती कर भक्तों का समूह दर्शन, प्रार्थना कर मंगलकामनाएं करेंगे। श्रीराम मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। श्रीराम मंदिर मदन महल में आठ दिवसीय अनुष्ठान किए जा रहे हैं। मंदिर में सुबह विशेष श्रृंगार किया जाएगा। साध्वी सम्पूर्णा दीदी के प्रवचन के दौरान भगवान का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा।
भगवान को अर्पित किए गए भोग को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। श्रीराम मंदिर जीसीएफ में शुक्रवार को ही अखंड मानस पाठ प्रारंभ हो गया। दोपहर 12 बजे प्राकट्योत्सव होगा। सीताराम मंदिर हाथीताल का संचालन महिलाएं करती हैं। मातृशक्ति ने प्रभु के प्राकट्योत्सव की पूरी तैयारियां की है। श्रीराम जानकी मंदिर त्रिमूर्तिनगर में शुक्रवार को भजन कीर्तन किया गया। शनिवार दोपहर में धूमधाम से प्राकटयोत्सव मनाया जाएगा।
वहीं बजरंग मठ सूपाताल, शिव मंदिर भरतीपुर व श्री हनुमान मंदिर हाथीताल में वर्षों से अखंड मानस पाठ किया जा रहा है। इन मंदिरों में आस्था पूर्वक प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। श्री रामलला मंदिर ग्वारीघाट में दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम की महाआरती की जाएगी। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
जुलूस के लिए डायवर्ट रहेंगे रूट
रामनवमीं मुख्य चल समारोह को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर आवागमन डायवर्ट रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने 40 प्वाइंट निर्धारित किए हैं। जुलूस मार्ग पर वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि जुलूस पुराना बस स्टेंड तिराहा से प्रारंभ होकर कार्पोरेशन चौक, मढ़ाताल, मालवीय चौक, सुपर बाजार, लार्डगंज, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा चौक, कोतवाली, राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश, हनुमानताल में समाप्त होगा।
ये रहेगा डायवर्सन- सिविल लाइंस, हाईकोर्ट, पेंटीनाका, कपूर क्रासिंग की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन छोटी लाइन फाटक, अंधमूक होकर दीनदयाल या दमोहनाका की ओर जा सकेंगे। दीनदयाल, दमोहनाका से पेंटीनाका, सिविल लाइंस, हाईकोर्ट की ओर जाने वाले वाहन अंधमूक, छोटी लाइन फाटक होकर पेंटीनाका से प्रवेश कर पाएंगे। पेंटीनाका, सिविल लाइंस, हाईकोर्ट से रानीताल, दमोहनाका की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन ब्लूम चौक, होमसाइंस कॉलेज, मदनमहल थाने से निकल सकेंगे।