28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking…गर्भवती को नहीं मिली मदद, ट्रेन के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, फिर यह हुआ…

एलटीटी मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
train_4.jpg

जबलपुर पहुंचने पर मिला उपचार

जबलपुर, एलटीटी से मंडुआडीट जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को एक महिला को प्रसव पीढ़ा हुई। वह ट्रेन के टॉयलेट में पहुंची, जहां उसे प्रसव हो गया। ट्रेन के टीटीई ने इसकी सूचना मुख्य रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल को दी। टे्रन के पहुंचने के पूर्व रेलवे अस्पताल और मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर स्थित हेल्थ सेंटर का स्टाफ वहां पहुंचा। जिसके बाद महिला और बच्चे को सुरक्षित ट्रेन से उतारने के बाद निजी अस्पताल भेजा गया। इस कारण ट्रेन 20 मिनिट देरी से रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 12167 एलटीटी मंडुआडीह सुपर फास्ट एक्सप्रेस की एस टू कोच में रूबीना अपने पति शकील के साथ यात्रा कर रही थी। उसे प्रसव पीढ़ा हो रही थी। दर्द अधिक बढऩे पर शकील ने यह जानकारी टीटीई अनिल पटेल को दी। टीटीई ने तत्काल कंट्रोल को कॉल किया। महिला नरसिंहपुर से ट्रेन गुजरने के बाद महिला की पीढ़ा और बढ़ गई। जिस कारण वह टॉयलेट में चली गई। कुछ देर बाद उसने ट्रेन में ही पुत्र को जन्म दिया। तब तक ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच पर पहुंची, इसके पूर्व वहां डॉक्टर्स व स्टाफ पहुचं गया। ट्रेन के शाम पौने पांच बजे स्टेशन पहुंचने पर महिला स्टाफ ने रूबीना और उसके बच्चे के बीच की नाड़ी काटी, जिसके बाद उसे ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया।
मदद की जगह काट दी रसीद
रूबीना का समय पूरा हो जाने के कारण शकील उसे बनारस अपने घर ले जा रहा था। दोनों जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सवार हो गए। ट्रेन भुसावल पहुंची, तो महिला को दर्द शुरू हो गया। शकील ने यह बात ट्रेन में सवार टीटीई से कही, तो टीटीई ने मदद करने की बजाय दंपति रसीद काटी और वहां से चला गया।