
electricity bill payment
जबलपुर. अभी तक आप अपने मोबाइल को सुविधा अनुसार रिचार्ज कराते आए हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिजली मीटर को भी अपने उपयोग के अनुसार रिचार्ज कराया जा सकता है। नहीं न, तो अब आप तैयार हो जाइए। मप्र की बिजली कंपनियां अब एक ऐसा मीटर घरों में लगाने जा रहीं हैं, जिन्हें रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद लोग अपने टैरिफ प्लान के हिसाब से बिजली का उपयोग कर सकेंगे।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अप्रैल से शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट और बड़ी कॉलोनियों में प्री-पेड मीटर लगाएगी। कुछ सरकारी विभागों में भी प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। कम्पनी यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत लागू करेगी। प्री-पेड मीटर लगवाने का विकल्प तीन किलोवाट कनेक्शन भार क्षमता वाले घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।
बिजली कम्पनियों ने वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लिए प्रस्तावित टैरिफ याचिका में प्री-पेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए इस बार पांच पैसे प्रति यूनिट की और प्रोत्साहन छूट देने की बात कही है। उपभोक्ताओं को प्री-पेड मीटर लगाने पर हर यूनिट पर २५ पैसे की बचत होगी।
8500 रुपए प्री-पेड मीटर की कीमत
मौजूदा समय में घरेलू व गैर घरेलू उपभोक्ताओं के यहां लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मीटर की कीमत 12 से 15 सौ के बीच है। जबकि, प्रति प्री-पेड मीटर की औसत कीमत 8500 रुपए है। अधिक कीमत और सफलता का आंकलन करने के लिए कम्पनी ने चुनिंदा लोगों के यहां प्री-पेड मीटर लगाने का निर्णय लिया है।
यहां लगाए जाएंगे प्री-पेड मीटर
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में सीजीएम (वक्र्स) एनके जैन के मुताबिक जबलपुर सहित सभी 20 शहरों में अपार्टमेंट, कॉलोनी, दुकानदारों के साथ कुछ क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। प्री-पेड मीटर लगाने से जहां कम्पनी को एडवांस में पैसे मिल जाएंगे, वहीं उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली मिलेगी। प्री-पेड मीटर में पैसे समाप्त होने पर बिजली कट जाएगी। इस मीटर को लगाने से उपभोक्ताओं को हर महीने बिल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मीटर रीडिंग आदि पर होने वाला कम्पनी का खर्च भी बचेगा।
Published on:
24 Mar 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
