15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 Vaccination: अब दूसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी, इतने फ्रंटलाइन वर्कर्स चिन्हित

-8 से 13 फरवरी तक चलेगा Covid 19 Vaccination का दूसरा चरण

less than 1 minute read
Google source verification
Covid 19 Vaccination

Covid 19 Vaccination

जबलपुर. Covid 19 Vaccination के दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। दूसरा चरण 8 से 13 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसकी खातिर स्वास्थ्य महकमें ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस चरण में 15 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए जबलपुर जिले में 15 हजार 500 से ज्यादा हेल्थ वर्कर चिन्हित किए गए हैं। इनमें राजस्व विभाग, पुलिस, नगर परिषद व पालिका समेत कोरोना महामारी के दौरान जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले अन्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया गया है। इन सभी को टीकाकरण की जानकारी मैसेज में माध्यम से भेजी जा रही है।

इस बीच जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज सामने आए तथा संक्रमण से मुक्त होने पर 26 लोगों को आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 335 हो गई जिसमें 97.34 फीसद यानि 15 हजार 902 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 955 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई तथा 955 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इधर, कोरोना से अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 182 शेष है। जिले में साढ़े 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।