
Jabalpur High Court
जबलपुर. हाईकोर्ट ने शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत पर याचिकाकर्ता को जवाबदावा पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई आठ सितम्बर तय की है। शहडोल जिले के पोस्ट मलया गांव निवासी दीपक रामाश्रय मिश्रा की याचिका में कहा गया कि शहडोल जिला अस्पताल में पिछले 11 महीने में इलाज के दौरान 360 बच्चों की मौत हो चुकी है। 6 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 18 बच्चों की मौत हुई थी। इसके साथ ही शहडोल मेडिकल कॉलेज में 18 अप्रैल 2021 को ऑक्सीजन की कमी से 28 लोगों की मौत हुई, लेकिन इस मामले में अभी तक जांच नहीं कराई गई है। अधिवक्ता अर्जुन सिंह ने तर्क दिया कि इन मामलों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गुरुवार को कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जवाबदावा पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई आठ सितम्बर तय की है।
Published on:
27 Aug 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
