
PM Modi Visit Chhattisgarh :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन आएंगे बिलासपुर और जगदलपुर, तैयारी में जुटी बीजेपी
जबलपुर
. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को गैरीसन ग्राउंड में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वे यहां वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम स्थल से ही मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई हैं।गैरीसन ग्राउंड में शुक्रवार शाम कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंच लगाने के साथ ही सभा स्थल में प्रवेश, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे।
कार्यक्रम स्थल पर ही रखेंगे मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला
भाजपा ने भी की सभा की तैयारीप्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सभा में पूरे महाकोशल अंचल से लोग आएंगे। इस सम्बन्ध में भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक का आयोजन भी किया जाना है। इसमें रणनीति बनाई जाएगी।
भाजपा ने भी की सभा की तैयारीप्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सभा में पूरे महाकोशल अंचल से लोग आएंगे। इस सम्बन्ध में भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक का आयोजन भी किया जाना है। इसमें रणनीति बनाई जाएगी।
Published on:
30 Sept 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
