
subhadra kumari chauhan open jail
जबलपुर. हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी अब अतीत को भुलाकर परिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। कोई सिलाई दुकान में काम कर रहा है तो कोई टेंट कर्मचारी है। सेंट्रल जेल में प्रशिक्षण के बाद कुछ बंदी चाट-फुल्की, बड़ा पाव का ठेला लगा रहे हैं। बंदियों को यह मौका एक साल पहले शुरू हुए सुभद्रा कुमारी चौहान ओपन जेल के चलते मिला है।
news fact
- प्रदेश में खुली जेल 06
- जबलपुर सम्भाग में खुली जेल 01
- खुली जेल की क्षमता 10 परिवार
हाईकोर्ट, जिला कोर्ट सहित आस-पास ठेला लगाने वाले इन बंदियों को जेल प्रशासन की ओर से काम दिलाया गया है। बंदी सुबह काम पर जाते हैं और शाम को लौट आते हैं। पत्नी-बच्चों के साथ रह रहे इन बंदियों की सजा कुछ ही बची है। 10 बंदियों में एक जबलपुर और अन्य होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल, रीवा, सिंगरौली, धार के हैं।
ये है उद्देश्य
डीआईजी गोपाल ताम्रकार ने बताया कि कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से खुली जेल की शुरुआत की गई है। यहां कैदियों को परिवार के साथ रहने और काम पर जाने की आजादी होती है। खुली जेल के माध्यम से कैदियों को समाज में घुलने-मिलने का मौका देकर जिम्मेदारी का अहसास कराया जाता है।
अलग चयन प्रक्रिया
खुली जेल के अधीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि खुली जेल में बंदियों को रखने से पहले अलग चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे बंदियों का चयन किया जाता है, जो आदतन अपराधी नहीं होते और 10-12 साल की कैद के बाद उनकी सजा के अंतिम एक-दो साल शेष रहते हैं।
इन बंदियों को मिला मौका
- वीरेंद्र सिंह (34), निवासी मंडीपुरा डेहर, धार, पत्नी चम्पाबाई, बेटा आकाश (13), बेटी पार्वती (12), बेटा दीपक (8 माह) सिलाई करते हैं।
- शेरू गिरि (43) निवासी साईंनाथ इटारसी होशंगाबाद, पत्नी ममता गिरि, बेटा ओम (17), जय (15) बेल्डिंग।
- संजीव सोलंकी (40) निवासी नाला मोहल्ला इटारसी, होशंगाबाद, पत्नी सविता, राज (17), कंचन (15) चाट -फुल्की का ठेला लगाते हैं।
- राजकुमार (38) निवासी अरेरा कॉलोनी हबीबगंज, पत्नी मोनिका, बेटा रुद्र (7 माह) बड़ा पाव की दुकान
- अशोक (37) निवासी बहादुरगंज उज्जैन, पत्नी भारती बाई, बेटा विनायक (12) बड़ा पाव की दुकान है।
- जोगू योगेश (36) निवासी नीलगंगा उज्जैन, पत्नी प्रमिला बाई, बेटा गगन (13), गौतम (11) समोसा, कचौड़ी की दुकान है।
- बैजनाथ तिवारी(46) निवासी खटखरी शाहपुर रीवा, पत्नी सुशीला तिवारी, कोर्ट में वकील के साथ मुंशी का काम।
- सुधीर मिश्रा (35) निवासी पकरा रीवा, पत्नी अरुणा मिश्रा, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा टेंट हाउस दुकान में काम करते हैं।
- घनश्याम ननका (41) निवासी कांचघर चुंगी चौकी, जीसीएफ, पत्नी माधुरी, अंकित (20), अतुल (18), अमित (15) टिफिन सेंटर चलाते हैं।
- अजीत उर्फ बब्बे सिंह (51) निवासी क्योटली गढ़वा सिंगरौली, पत्नी रंजना सिंह, टेंट हाउस की दुकान में काम करते हैं।
Published on:
18 Nov 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
