
private hospital negligence
जबलपुर। कोरोना मरीजों का इलाज शुरू नहीं करने पर सीएमएचओ ने तीन निजी अस्पतालों को नोटिस दिया है। इन निजी अस्पतालों ने इलाज के लिए अनुमति तो ली, लेकिन उपचार अभी तक शुरू नहीं किया। इनमें आशीष हॉस्पिटल, महाकोशल हॉस्पिटल एवं मारबल सिटी हॉस्पिटल शामिल है।
सीएमएचओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि तीनों निजी अस्पताल कोरोना मरीजों को भर्ती कर तत्काल उपचार प्रारम्भ करें। उन्होंने कोरोना मरीजों का उपचार नहीं करने पर अस्पताल संचालकों को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।
‘कोरोना के इलाज के लिए भटका रहे निजी अस्पताल’
सीजीएचएस कार्डधारियों को कोरोना के इलाज के लिए मान्यता प्राप्त अस्पतालों की ओर से भटकाए जाने पर भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन की मंगलवार शाम को हुई बैठक में सदस्यों ने बताया कि सीजीएचएस कार्डधारियों का इलाज नहीं किया जा रहा है। कभी पलंग खाली नहीं होने तो कभी सीजीएचएस के रेट कम होने का बहाना बनाया जा रहा है। दवाइयों के लिए नकद राशि मांगी जा रही है। इस दौरान अध्यक्ष आरएस तिवारी, डीकेसिंह, हरजीवन विश्वकर्मा, विनायक राव, एसके झा, लखनलाल प्रजापति, दिनेश चौरे, एसके श्रीवास्तव, हरिसिंह, आरबी शाह उपस्थित थे।
Published on:
09 Sept 2020 11:00 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
